बिहार-झारखण्‍ड

स्वदेशी रक्षा उपकरणों की प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केन्द्र

रांची, 19 सितम्बर 2025: रांची के खेलगांव स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में तीन दिवसीय ईस्ट टेक संगोष्ठी में रक्षा सामग्रियों की प्रदर्शनी आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। सोसाइटी ऑफ इंडियन डिफेंस मेन्यूफेक्चरर के सहयोग से विभिन्न एमएसएमई सेक्टर के रक्षा सामग्रियों की निर्माता कंपनियों ने आत्मरक्षा और सुरक्षा से जुड़े उपकरणों को प्रदर्शित किया है।

रांची में आयोजित खेलगांव स्पोस्ट्स कॉम्प्लेक्स में विभिन्न स्वदेशी कंपनियों ने रक्षा संबंधी उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई है। इसमें सोसाइटी ऑफ इंडियन डिफेंस मेन्यूफेक्चरर्स का अहम योगदान रहा। हथियार और तकनीकी वस्तुओं के निर्माण में मुख्य रूप से सहाना सिस्टम लिमिटेड, आरआरपी डिफेंस, कल्याणी स्ट्रेटिजिक सिस्टम लिमिटेड समेत कई स्वदेशी कंपनियां शामिल रही।

प्रदर्शनी में विशेष प्रकार के ड्रोन आकर्षण का केन्द्र रहे। विशेषज्ञ ने बताया कि जवानों के सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई उपकरणों का निर्माण किया गया है। एक ओर जहां जांबाज सैनिक देश की सुरक्षा के लिए तत्पर रहते हैं, वहीं उन तक हर छोटी-बड़ी जानकारियां पहुंचाने के लिए शॉकर ड्रोन का प्रयोग किया जाता है।

प्रदर्शनी में स्पेशल फोर्स की ओर से विशेष प्रदर्शनी लगाई गई है। इसमें स्वदेशी हथियार, युद्ध के दौरान उपयोग किए जाने वाले वाहन, विभिन्न प्रकार के पिस्टल, बंदूक और टैंक समेत कई रक्षा सामग्रियां शामिल हैं। ईस्ट टेक संगोष्ठी के दौरान लगाई गई प्रदर्शनी एक ओर जहां रक्षा क्षेत्र में राष्ट्र की आत्मनिर्भरता की गाथा को बयां कर रही है, वहीं दूसरी ओर ये रक्षा उपकरणों के निर्यात से देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत हो रही है।

Related Articles

Back to top button