Breaking News

राजगढ़ में मेवाड़े (ग्वालिया) परिवार ने आयोजित की 7 दिवसीय भागवत कथा

oplus_0
राजगढ़।
पितृ पक्ष के पावन अवसर पर नगर के पारायण चौक में धार्मिक वातावरण से ओतप्रोत सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया। इस आयोजन की पहल मेवाड़े (ग्वालिया) परिवार द्वारा अपने पित्रों की आत्मशांति और मोक्ष की कामना के उद्देश्य से की गई।

धार्मिक माहौल से गुंजायमान हुआ राजगढ़

कथा के प्रथम दिवस से ही नगर में धार्मिक उत्साह का संचार दिखाई दिया। प्रातः काल से ही श्रद्धालु बड़ी संख्या में कथा स्थल पर पहुंचकर भगवान श्रीकृष्ण की कथाओं का रसपान करने लगे। पूरा परिसर भक्ति, श्रद्धा और आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। कथा स्थल को आकर्षक झांकियों, पुष्प सज्जा और रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया था।

Related Articles

Back to top button