Breaking News

स.शि. मं. अर्जुनी में कन्याभोज व गरबा का कार्यक्रम सम्पन्न।

स.शि. मं. अर्जुनी में कन्याभोज व गरबा का कार्यक्रम सम्पन्न।

सरस्वती शिशु मंदिर अर्जुनी कन्याभोज का आयोजन

अर्जुनी ।स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नवकन्याओं का पूजन व कन्याभोज कराया गया। विद्यालय में शिशुवाटिका परिसर हेडगेवार भवन में नौ कन्याओं का पूजन किया गया एवं स्कूल परिसर के पास नवदुर्गा उत्सव समिति विद्यानगर में दुर्गा पंडाल के पास स्कूल की छात्राओं एवं दीदीयो ने गरबा डांडिया गीत पर नृत्य किया।


इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य रमेश कुमार शर्मा ने कन्याओं का पूजा अर्चना कर आरती उपरांत आचार्य दीदियों व छात्राओं के माध्यम से भोजन कराया । उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य पुरुषोत्तम लाल वर्मा, श्रवण निषाद रिपुसुदन श्रीवास, बसंत वर्मा, वीरेंद्र वर्मा, किशोरी लाल ध्रुव, चैंनसिह वर्मा, माखन लाल साहू,लक्ष्मीनारायण निषाद, हिंछाराम भरतद्वाज, दीदी वर्ग से पार्वती ध्रुव,फाल्गुनी वर्मा, भागवती सेन, भागमती निषाद,प्रीति वर्मा सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button