Breaking News

ग्रामीण पर्यटन ग्राम कोटरा में बीएसएस कॉलेज भोपाल के दल ने किया शैक्षणिक भ्रमण

राजगढ़
जिले के नरसिंहगढ़ क्षेत्र में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत आजीविका मिशन के संगठन व ग्रामीण पर्यटन बोर्ड के समन्वय से ग्रामीण पर्यटन ग्राम कोटरा में भोपाल के बीएसएस कॉलेज के 54 छात्र-छात्राओं के दल द्वारा शैक्षणिक भ्रमण किया गया। शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य ग्रामीण पर्यटन गतिविधियों व ग्रामीण परिवेश से प्रत्यक्ष रूप से रूबरु होना था। सभी छात्र टूरिज्म विषय पर शोध कर रहे है।
छात्र-छात्राओं द्वारा पर्यटक ग्राम कोटरा का भ्रमण किया गया। बच्चों द्वारा कोटरा के पहाड़ पर ट्रैकिंग, करवटिया गुफा, शैल चित्र, शेजधार झरने, समूह सदस्य ग्रामीण होम स्टे, शाका श्याम मंदिर, चिड़ी खो अभ्यारण का भ्रमण किया गया। बच्चो द्वारा इस भ्रमण के दौरान खुब इंजॉय किया। साथ ही ग्रामीण पर्यटन गतिविधि अंतर्गत भजन मंडली, मिट्टी के बर्तन बनाने की गतिविधि, पशु हार श्रंगार, खजूर झाड़ी के उत्पाद गतिविधियों को बहुत करीब से जाना व ग्राम के हितग्राहीयों द्वारा अपना अनुभव भी साझा किया गया।
शैक्षणिक भ्रमण की संपूर्ण व्यवस्था व तैयारी गांव की ग्रामीण पर्यटन समिति कोटरा द्वारा की गई। बीए एस एस कालेज के प्रोफ़ेसर द्वारा पर्यटन समिति व श्री आशीष कौशिक को कालेज की तरफ से प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
“आजीविका मिशन के जिला प्रबधक श्री आशीष कौशिक द्वारा बताया की –
कोटरा को ग्रामीण पर्यटन ग्राम के रूप में चयन करवाया गया। शुरुआत में हमने यहां समूह महिलाओ के होमस्टे तैयार किए है। अब ग्राम को गतिविधि ग्राम के रूप मे तैयार किया जा रहा है। जिससे यहां पर्यटक का रुझान बढ़ेगा गांव में रोजगार के साधन बढ़ेंगे जिसका यह पहला प्रयास है ”

भ्रमण के दौरान बीएसएस कॉलेज भोपाल के प्रोफेसर सुश्री सुषमा तिर्की, प्रोफ़ेसर सुश्री अमृता साहू, सुश्री दृष्टि सक्सेना सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp