आगर जिले के प्रतिनिधियों ने सीखी राजगढ़ की पेयजल व्यवस्था 40 ग्रामों में 24×7 जल आपूर्ति प्रक्रिया का किया अवलोकन
राजगढ़,
जल जीवन मिशन अंतर्गत राजगढ़ जिले की उन्नत पेयजल व्यवस्था अन्य जिलों के लिए प्रेरणा बन रही है। इसी क्रम में आगर जिले के नलखेड़ा ब्लॉक की विभिन्न पंचायतों के सरपंच, सचिव एवं जल समितियों के अध्यक्षों ने मंगलवार को राजगढ़ जिले का भ्रमण किया।
दल ने सर्वप्रथम मोहनपुरा डेम के समीप बने इंटेक वेल का निरीक्षण किया, जहां उन्हें संरचना, क्षमता और पंपिंग प्रणाली की जानकारी दी गई। इसके बाद उन्होंने जल शोधन संयंत्र का अवलोकन किया। इस दौरान डीटीएल एसक्यूसी श्री सत्येन्द्र कुमार जैन ने पेयजल शुद्धिकरण की पूरी प्रक्रिया, रखरखाव एवं संधारण की तकनीकी जानकारी साझा की। उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को जल कर समय पर जमा करने तथा नलों की सुरक्षा पर विशेष जोर देने की सलाह दी।
भ्रमण दल को पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिले की विभिन्न जल योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी दी गई। डिप्टी मैनेजर सचिन दांगी ने योजनाओं के सुचारु संचालन हेतु आवश्यक बिंदुओं पर प्रकाश डाला। वहीं सीपी मैनेजर (उज्जैन पीआईयू) कैलाश सगर ने प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे यहां से मिली जानकारियों को अपने-अपने गांवों और समितियों में साझा करें, ताकि ग्रामीण भी जल शुद्धिकरण प्रक्रिया और उसके महत्व को समझ सकें।
प्रतिनिधियों ने जिले के पहले 24×7 जल आपूर्ति वाले ग्राम कुंडीबे का भ्रमण किया और वहां की ग्रामीण व्यवस्था की सराहना की। उन्होंने ग्रामीणों से इस व्यवस्था के लाभ जाने और अपने गांवों में भी इसी तरह की व्यवस्था स्थापित करने का संकल्प लिया।