Breaking News

नवरात्रि पर प्रतिवर्ष अनुसार मां जालपा की 1111 मीटर चुनरी यात्रा अर्पित करने का आयोजन करने हेतु बैठक का आयोजन हुआ जिसमे आगामी नवरात्रि में 28 सितंबर रविवार को मां जालपा को चुनरी यात्रा निकलने हेतु दिनांक तय की गई

विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल एवम हिंदू चेतना मंच के संयुक्त तत्वाधान में नवरात्रि पर प्रतिवर्ष अनुसार मां जालपा की 1111 मीटर चुनरी यात्रा अर्पित करने का आयोजन करने हेतु बैठक का आयोजन हुआ जिसमे आगामी नवरात्रि में 28 सितंबर रविवार को मां जालपा को चुनरी यात्रा निकलने हेतु दिनांक तय की गई। चुनरी यात्रा राजमहल प्रांगण से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्ग से निकलकर मां जालपा को अर्पित की जाएगी इस हेतु पर मार्ग पर पैदल चलने वाले श्रृद्धालुओ के लिए मां जालपा के मार्ग तक कारपेट की व्यवस्था प्रतिवर्ष अनुसार रहेगी इस बैठक में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष तेजेंद्र उपाध्याय हिंदू चेतना मंच अध्यक्ष बृजमोहन (बिरजू)सरावत,मयंक जायसवाल,बृजकिशोर अनंत,दिलीप सोलंकी,चेतराम गुर्जर,संतोष सिंह राणा,प्रकाश तंवर, घोटू शर्मा,अक्षत दुबे हेमराज तंवर,मनमोहन प्रजापति आदि उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp