किसानों ने मिलकर चक्का जाम किया प्रशासन ने समझा कर वापस मण्डी कार्य सुचारु रुप से शुरु करवाया गया

राजगढ़
सचिव कृषि उपज मण्डी सुठालिया से प्राप्त जानकारी अनुसार गत दिवस को मण्डी में ग्राम मोटबडली, सुठालिया के दो किसानों के वाहन सोयाबीन उत्पाद की बोली 3250 रुपये क्विंटल भावंतर योजना में व 1 तोल 3700/क्विंटल जो भांवतर योजना में पंजीकृत नही था। बोली लगाई गई किन्तु कृषकों ने अपनी उपज तुलवाने से मना कर विवाद किया एवं चक्का जाम करने की धमकी दी गई कि कल चक्का जाम होगा।
उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री सचिन जैन द्वारा बताया गया कि पंजीकृत कृषक श्रीमति अजबबाई सौंधिया मंगलवार को एवं श्री नितिश दोनो का उत्पाद की बोली लगने पर नितिश ने चिल्लाचोट व व्यापारियो को अपशब्द बोलकर मण्डी की बोली रुकवाकर 3-4 वाहन लेकर रोड पर जा कर मोटबडली के ही किसानों ने मिलकर चक्का जाम किया गया। मण्डी में इनके द्वारा जो सोयाबीन लाया गया था, वह साईज में छोटा व हारवेस्टर से हारवेस्टींग करके कचरावाली सोयाबीन होने के कारण बाली कम लगाई गई थी। चक्का जाम करने के बाद प्रशासन से थाना प्रभारी सुठालिया, तहसीलदार सुठालिया, मण्डी सचिव सुठालिया ने इन्हे समझा बुझाकर 1 से 1.5 घंटे मे ही वापस मण्डी कार्य सुचारु रुप से शुरु करवाया गया।



