कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने किया सहकारी समितियों का औचक निरीक्षण
राजगढ़
कलेक्टर डॉ. गिरिश कुमार मिश्रा, उप संचालक कृषि श्री सचिन जैन, सहायक संचालक श्री बारेला द्वारा जिला स्तर पर सहकारी समितियां का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान भंडारित उर्वरक की भौतिक मात्रा का पॉज मशीन से मिलान किया गया। समक्ष में जिला विपणन अधिकारी को निर्देशित किया कि वे रबी सीजन में कृषकों को उर्वरक वितरण के पूर्व कृषक से खसरा-नकल, आधार कार्ड की प्रति प्राप्त करने के उपरांत ही उर्वरक प्रदाय करेगें। वितरण केन्द्र पर कृषकों के उर्वरक वितरण की पंजी रखने हेतु भी निर्देशित किया गया।
साथ ही कृषि विभाग के अमले की ड्यूटी वितरण केन्द्र पर लगाये जाने के निर्देश दिये गये। सभी डबललॉक केन्द्रों पर अतिरिक्त पॉज मशीन लगाने हेतु भी निर्देशित किया गया। केन्द्र पर उर्वरक वितरण एवं टोकन प्रणाली का डिजिटल प्रर्दशन भी देखा गया।
तद्पश्चात वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी खिलचीपुर श्री जाटव के साथ खिलचीपुर समिति बावड़ीखेड़ा में भंडारित उर्वरक का भौतिक सत्यापन किया गया। भंडारित मात्रा एवं पॉज मशीन में दर्शित मात्रा में अंतर पाये जाने पर कलेक्टर डॉ. मिश्रा द्वारा असंतोष व्यक्त करते हुए समस्त समिति प्रबन्धकों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रिय बैंक जिला राजगढ़ के माध्यम से मैसेज भेजकर सचेत किया गया कि वे उर्वरक रजिस्टर, संपर्क रजिस्टर, कालातीत बकायादारों की सूची, केसीसी लिमिट फाईल, केशबुक, सहायक केशबुक, रसीद कट्टे, लेजर पोस्टिंग आदि अद्यतन रखते हुए उन पर समिति प्रबंन्धक अपने सील साइन अद्यतन रखेगें तथा निरीक्षण हेतु चाहे जाने पर तत्काल प्रस्तुत करेगें।
कलेक्टर डॉ. मिश्रा द्वारा सभी समिति प्रबन्धकों को निर्देशित किया कि वे अपने समिति के गोदाम में भंडारित उर्वरकों की मात्रा का मिलान पॉज मशीन से कर उर्वरक लेखा दुरूस्त कर लें। यदि निरीक्षण के दौरान भंडारित मात्रा एवं पॉज मशीन की मात्रा में अंतर पाया गया तो समिति प्रबन्धक कड़ी कार्यवाही हेतु तैयार रहें।