Breaking News

अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरण में लापरवाही करने पर लेखापाल निलंबित

प्रभारी प्राचार्य के विरुद्ध कार्यवाही प्रस्ताव शासन को भेजा

राजगढ
शासकीय प्राथमिक विद्यालय मल्हारपुरा, संकुल केन्द्र शा. हाई स्कूल भानपुरा के सहायक अध्यापक स्व. श्री बनेसिंह वर्मा का सेवा काल में निधन हो गया था। उनके आश्रित श्री नरेन्द्र वर्मा को शासनादेशानुसार अनुकम्पा नियुक्ति के स्थान पर एकमुश्त आर्थिक सहायता राशि ₹1,00,000/- स्वीकृत की गई थी। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, राजगढ़ द्वारा आदेश क्रमांक /स्था./अनु.नि./2023/2694 दिनांक 10 जुलाई 2023 जारी किया गया था। उक्त आदेश के बावजूद, संबंधित प्रभारी प्राचार्य श्री रमेशचंद्र दांगी एवं लेखापाल श्री जगदीश बैरागी द्वारा देयक तैयार कर भुगतान हेतु आहरण संवितरण अधिकारी को प्रस्तुत नहीं किया गया। फलस्वरूप, शासनादेश की अवहेलना हुई और हितग्राही को शासन द्वारा प्रदत्त सुविधा से वंचित रहना पड़ा।
कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए लेखापाल श्री जगदीश बैरागी को म.प्र. सिविल सेवा (CCA) नियम, 1966 के नियम 9 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही प्रभारी प्राचार्य श्री रमेशचंद्र दांगी के विरुद्ध निलंबन का प्रस्ताव संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण, भोपाल संभाग, भोपाल को प्रेषित किया गया है।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp