Breaking News

ग्राम पंचायत का 78 हज़ार का ‘मनोरंजन चैनल’ – टीवी में विकास, जनता को बस आस

नरसिंहगढ़ की ग्राम पंचायत जामुनिया गोप चौहान ने आज़ादी के अमृत महोत्सव पर एक नया “विकास शो” लॉन्च किया — LG Smart Google TV Ultra HD मात्र 78,000 रुपये में
हाँ, मात्र… क्योंकि साइज का ज़िक्र तक नहीं, और रेट ऐसा मानो टीवी के साथ पूरी पंचायत का केबल कनेक्शन फ्री मिला हो

बिल की ख़ासियतें

साइज गायब — 43 इंच है, 55 या फिर सरपंच का सपना कोई नहीं जानता

Taxable Amount तो लिखा, लेकिन GST का प्रतिशत ऐसे गायब जैसे वादों में सच्चाई

सिग्नेचर देखकर लगता है, स्कैनर भी शरमा गया होगा

विक्रेता शहर इंदौर का, पर पंचायत खरीद प्रक्रिया में लोकल वेंडर का नाम तक नहीं

कानूनी नजर से
मध्य प्रदेश पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 86 के तहत किसी भी पंचायत खरीद में पारदर्शिता, दर तुलना और टेंडर की प्रक्रिया अनिवार्य है
जीएसटी अधिनियम 2017 के अनुसार 50,000 रुपये से अधिक की किसी भी खरीद पर GST का स्पष्ट विवरण और वैध GST नंबर देना ज़रूरी है
मध्यप्रदेश वित्तीय नियम 70 के तहत सरकारी खरीद में विवरण मॉडल, साइज, ब्रांड छुपाना अनुचित आचरण है

जनता की प्रतिक्रिया
गांव के बुज़ुर्ग बोले – बेटा, टीवी में क्या दिखाएंगे सड़क की गड्ढे वाली लाइव कवरेज
एक युवक ने कहा – इतने में तो शादी-ब्याह में DJ और 4K प्रोजेक्टर आ जाता

इस खरीदी पर यही कह सकते है
गांव की गलियों में अंधेरा, महलों में रोशनी की धार
टीवी पर देख रहे हैं सपने, हकीकत में बदहाल संसार

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp