Breaking News

जिले के छात्रावास में निवासरत बालिकाओं को शासकीय योजनाओं से अवगत करने हेतु आउटरीच गतिविधि का हुआ आयोजन*

कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशन में एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री श्याम बाबू खरे के नेतृत्व में जिले के छात्रावास में निवासरत बालिकाओं को जागरूक कर शासकीय योजनाओं से अवगत करने हेतु आउटरीच गतिविधि का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रावास सीनियर कन्या अनुसूचित जाति छात्रावास क्रमांक 1, 2, 3 एवं अनुसूचित जनजाति छात्रावास, कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास राजगढ़ में बालिकाओं को जागरूकता गतिविधि का आयोजन किया जा रहा है। उक्‍त कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर प्रशासक रश्मि चौहान द्वारा मिशन शक्ति योजना अंतर्गत महिलाओं को बताया गया कि किसी भी हिंसा से पीड़ित महिलाओं का वन स्टॉप सेंटर मदद करता है। उसे हर प्रकार से सहायता प्रदान किया जाता है।

*वन स्टॉप सेंटर (सखी) का उद्देश्य*

महिलाओं को एक ही छत के नीचे सभी आवश्यक सहायता प्रदान करना हिंसा से पीड़ित महिलाओं को सशक्त बनाना और उन्हें न्याय दिलाना महिलाओं के खिलाफ हिंसा को रोकना और कम करना वन स्‍टॉप सेंटर का मुख्‍य उद्देश्‍य है।

*प्रदाय सहायता*

आपातकालीन और गैर-आपातकालीन सहायता, चिकित्सा, कानूनी, मनोवैज्ञानिक और परामर्श सेवाएं प्रदान की जाती है। जिससे हिंसा से पीड़ित महिलाओं को अस्थायी आश्रय प्रदान किया जाता है । साथ ही पुलिस सहायता डेस्क की सुविधा उपलब्ध है, जो पीड़ितों को कानूनी प्रक्रिया में सहायता, कानूनी सलाह और सहायता, परामर्श और भावनात्मक समर्थन प्रदान किया जाता है एवं पीड़ितों को उनकी विशिष्ट आवश्यकताओं के अनुसार अन्य सहायता भी प्रदान की जाती है। साथ ही महिलाओं के हित में काम किया जाता है। घरेलू हिंसा अधिनियम, पोक्सो एक्ट, बाल अधिकार, बाल अनुशासन के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। जिसमें महिला हेल्पलाइन 181 व चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के बारे में भी जानकारी दी गई। महिला बाल विकास विभाग से संबंधित जानकारियां परियोजना राजगढ़ की पर्यवेक्षक सुश्री पूजा विजयवर्गीय द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना, लाडली बहना योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की जानकारी दी गई। उक्‍त जागरूकता कार्यक्रम में हॉस्टल अधीक्षक सुश्री ऋतु सक्सेना, सुश्री प्रमिला दुबे, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुश्री शारदा संजोदिया और हॉस्टल स्टाफ भी उपस्थित रहा l

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp