स्वच्छता संग तिरंगा, आज़ादी का उत्सव* *सारंगपुर में स्वतंत्रता दिवस व स्वच्छता अभियान की जोरदार तैयारियां
राजगढ़, कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा की मार्गदर्शन में नगर पालिका परिषद सारंगपुर में समस्त शाखा प्रभारियों की विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में ‘आज़ादी का श्रमदान’ कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिका अध्यक्ष, वार्ड पार्षद, पूर्व पार्षद, जनप्रतिनिधि एवं निकाय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्वच्छता की शपथ दिलाई गई, जिसमें नगर की साफ-सफाई, गीला एवं सूखा कचरा अलग रखने तथा नगर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए जनजागरूकता फैलाने का संकल्प लिया गया। इसके साथ ही प्लास्टिक बैन ड्राइव का आयोजन किया गया।
“हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता” अभियान के अंतर्गत सभी वार्ड प्रभारियों को अपने-अपने वार्ड में जाकर नागरिकों को 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों एवं दुकानों पर तिरंगा लगाने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए गए। वार्ड क्रमांक 05 गांधी चौक में स्वच्छता श्रमदान किया गया एवं नगर भ्रमण कर पथ विक्रेताओं व स्थानीय दुकानों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर रोक के संबंध में अवगत कराया गया। इस दौरान लगभग 1-2 किलो सिंगल यूज़ पॉलीथिन जब्त की गई एवं चालानी कार्यवाही में ₹400 वसूल किए गए।
नगर पालिका को मुख्य समारोह स्थल एवं प्रभात फेरी के प्रमुख मार्गों की साफ-सफाई, आवश्यकतानुसार मुरम डालने, पानी का छिड़काव, कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, छात्र-छात्राओं हेतु प्रशस्ति पत्र एवं वॉलेंटियर बैज वितरण तथा पुरस्कारों की व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है। इन व्यवस्थाओं को समय सीमा में पूर्ण करने हेतु आज की बैठक में सभी शाखा प्रभारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।