Breaking News

संभल में शाही मस्जिद के सर्वे के दौरान पथराव और आगजनी

Stone pelting and arson during survey of Shahi Masjid in Sambhal

 

 

 

 

 

लखनउ। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में रविवार की सुबह जामा मस्जिद में सर्वे टीम ने सर्वे की शुरुआत की तो लोग की भीड लग गई। देखते ही देखते जमा लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया।

पुलिस ने लाठीचार्ज किया

उग्र भीड़ ने मौके पर खडी कई गाड़ियों में आग लगा दी है। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया। कई ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर आ रहे हैं, जिसमें गलियों में लोगों की भीड़ और पत्थर दिखाई दे रहे हैं। संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने दावा किया कि पुलिस ने गोली चलाई है और शहर में तनाव की स्थिति है।

पत्थरबाज़ी में घायल हुए पुलिस के कई जवान

मीडिया से बातचीत के दौरान संभल के एसपी कृष्ण कुमार ने कहा है कि ‘भीड़ की ओर से फ़ायरिंग की गई थी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फ़ायरिंग की है’। उन्होंने कहा कि पत्थरबाज़ी में कई जवान भी घायल हुए हैं।

अचानक लोगों ने पु​लिस पर किया हमला

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर सर्वे कराया जा रहा था। सर्वे शांतिपूर्वक चल रहा था, अचानक लोग गलियों से निकले और अचानक पुलिस बल पर पथराव किया।

संभल में धारा 144 लागू

कृष्ण कुमार ने कहा, “जिन लोगों ने भीड़ को उकसाया है उनकी सीसीटीवी के माध्यम से पहचान की जाएगी और सख़्त से सख़्त क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऐसी कार्रवाई होगी कि ये लोग याद रखेंगे।”

संभल में पत्थरबाज़ी पर उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाज़ी की है और माहौल बिगाडने का प्रयास किया है। पुलिस और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। हालात नियंत्रण में हैं?। पत्थरबाज़ी करने वालों की पहचान कर पुलिस उनपर उचित कार्रवाई करेगी।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp