क्षैत्रीय संचालक ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण* व्यवस्थाएं और अच्छी बनाने के लिए दिए निर्देश, मरीजों से अच्छा व्यवहार की कही बात
*राजगढ़/* मंगलवार को क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल डाॅ नीरा चैधरी ने अचानक जिला अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने अस्पताल की विभिन्न इकाई जैसे टीकाकरण, महिला वार्ड, प्रसूती वार्ड, मेटरनिटि विंग, सुमन हेल्प डेस्क, जननी सुरक्षा योजना भुगतान सहित एसएनसीयू का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान वे मरीजों और उनके परिजनों से भी मिलीं और अस्पताल की सेवाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सिविल सर्जन डाॅ नितिन पटेल से कहा कि अस्पताल में साफ-सफाई और मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलना चाहिए।
क्षेत्रीय संचालक ने विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं के वार्ड और नवजात शिशु इकाई का दौरा किया। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि गर्भवती महिलाओं की देखभाल में किसी भी प्रकार की लारपवाही नहीं होना चाहिए। अस्पताल में आने वाली हर महिला को अच्छी स्वास्थ्य सेवा मिले, यह सुनिश्चित करना अस्पताल प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए भी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में गंदगी और दवाईयों की कमी को लेकर सिविल सर्जन पटेल को अपने स्तर से दवाईयों की खरीदी करने सहित अन्य कमियों को तुरंत दूर करने की बात कही। मरीजों को दिए जाने वाले भोजन की निरंतर माॅनिटरिंग करने, पौष्टिक भोजन देने और मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करने की बात कही। उन्होंने कहा कि मरीजों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ सुना जाना चाहिए और उनका तत्काल समाधान होना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ शोभा पटेल, डीएचओ 1 डाॅ राजीव हरिओध, जिला महामारी नियंत्रक डाॅ महेंद्रपाल सिंह, मीडिया प्रभारी सैयद फिरोज मौजूद थे।