छत्तीसगढ़
दंतेवाड़ा में योग पर चर्चा कार्यक्रम में बैलाडीला योग समिति की सहभागिता
*जितेन्द्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।*
*दंतेवाड़ा : दंतेवाडा स्थित विश्राम गृह में छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा के साथ योग विषयक चर्चा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बैलाडीला योग समिति, किरंदुल ने सक्रिय रूप से भाग लिया।*
*बैठक के दौरान योग के प्रसार, प्रशिक्षण सुविधाओं के विस्तार तथा आमजन को योग से जोड़ने हेतु विभिन्न सुझावों पर विचार-विमर्श किया गया। तथा बैलाडीला योग समिति किरंदुल के पदाधिकारियों ने योग आयोग अध्यक्ष महोदय को ज्ञापन सौंपा।*
*इस अवसर पर बैलाडीला योग समिति, किरंदुल के महासचिव जितेन्द्र गुप्ता, सचिव दिनेश कुमार साहू, संरक्षक मनोज छालीवाल तथा सदस्य सुनील गुप्ता उपस्थित रहे।*
*कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने योग को जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा बनाने, नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित योग शिविर आयोजित करने और युवाओं को योगासन स्पोर्ट्स में आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया।*