बच्चों ने पीटी का प्रदर्शन किया तथा बालिकाओं ने तिरंगा लहराकर उसके सम्मान में कविता का वाचन किया
हर घर तिरंगा अभियान में बेटियों के सशक्तिकरण पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम
वन स्टॉप सेंटर ‘सखी’ राजगढ़ द्वारा स्कूल छात्राओं को योजनाओं एवं सुरक्षा उपायों की जानकारी प्रदान
राजगढ़, 11 अगस्त 2025 — महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के अंतर्गत, जिला कार्यक्रम अधिकारी निर्देशन में आज हर घर तिरंगा अभियान के अवसर पर वन स्टॉप सेंटर ‘सखी’ राजगढ़ की प्रशासक ने ड्योढ़ी शाला की छात्राओं के साथ बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ विषय पर चर्चा की।
कार्यक्रम में छात्राओं को वन स्टॉप सेंटर की सेवाओं, सामुदायिक जुड़ाव बढ़ाने तथा देशभक्ति की भावना को प्रगाढ़ करने के उद्देश्य से संचालित गतिविधियों की जानकारी दी गई। बालिकाओं को बताया गया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटियों के स्वास्थ्य, शिक्षा और आत्मनिर्भरता हेतु बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ, बालिका समृद्धि योजना, समेकित बाल विकास योजना आदि अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं के माध्यम से बालिकाओं को करियर काउंसलिंग और अन्य अवसरों से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर बाल विवाह पर रोक लगाने, बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने, और योजनाओं से अधिकाधिक लाभान्वित होने हेतु प्रेरित किया गया। वन स्टॉप सेंटर द्वारा हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को दी जाने वाली सहायता, तथा 100 डायल पुलिस हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1930 साइबर क्राइम हेल्पलाइन एवं 112 आपातकालीन हेल्पलाइन की जानकारी प्रदान की गई। छात्राओं को गुड टच और बैड टच के बारे में भी जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में बच्चों ने पीटी का प्रदर्शन किया तथा बालिकाओं ने तिरंगा लहराकर उसके सम्मान में कविता का वाचन किया। इस अवसर पर ड्योढ़ी शाला के शिक्षक, वन स्टॉप सेंटर केस वर्कर सुश्री गूंजा सक्सेना, समस्त स्टाफ एवं आवेदकगण उपस्थित रहे।