मलावर पुलिस द्वारा लूट के तीनों आरोपीगण को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर मशरुका किया बरामद
मलावर पुलिस द्वारा लूट के तीनों आरोपीगण को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर मशरुका किया बरामद
पुलिस अधीक्षक राजगढ़ अमित तोलानी (IPS) के निर्देशानुसार जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा संपत्ति संबंधी अपराध वाहन चोरी, लूट जैसे गंभीर बारदात पर संवेदनशीलता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के. एल. बंजारा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नरसिहंगढ़ प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में थाना मलावर पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 01.08.2025 को फरियादी प्रेमनारायण पिता गंगाराम उम्र 75 साल निवासी लखनवास ने रिपोर्ट किया की दिनांक 31.07.25 व 01.08.25 की दरम्यानी रात को तीन लोग मेरे छत के रास्ते से मेरे कमरे में आये और मेरे कान में पहने सोने की मुर्की खीचने लगे मैंने एक का हाथ पकड़ लिया तो देखा कि गावं का राहुल सौंधिया था तथा दूसरा आदमी गांव का ही रामबाबू उर्फ भूरा पिता रोड़जी जाति बिरजा था तथा एक व्यक्ति दरवाजे के पास खड़ा जो कि मेरा पड़ोसी गोविंद पुरी था राहुल तथा रामबाबू मेरे हाथो मे पहने चांदी का कड़े निकालने लगे मैंने विरोध किया तो तीनों ने मेरे साथ मारपीट की व मेरे कान की मुर्की व हाथ के चांदी के कड़े व कुछ पैसा कुल मशरुका करीब 150,000 रुपये लेकर फरार हो गये ।
उक्त सूचना पर थाना मलावर में अपराध क्रमांक 125/25, धारा 309 (6),311,332 (b) BNS के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी थाना मलावर श्री देवेन्द्र सिंह राजपूत द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजगढ़ व वरिष्ठ अधिकारियो को मामले से अवगत कराकर मार्गदर्शन प्राप्त कर एक टीम गठित की।
उक्त टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर ही तीनो आरोपियों को सवासी जोड़ लखनवास से गिरफ्तार किया जाकर लूट का मशुरुका 02 चांदी के कड़े व सोने की 02 मुर्की मशरुका करीबन 150,000 रुपये आरोपीगण की निशादेही पर बरामद कर आरोपीगण को माननीय न्यायालय पेश किया गया।