आयकर दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
राजगढ़
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजगढ़ के वाणिज्य विभाग द्वारा आयकर दिवस के अवसर पर “कर दो राष्ट्र को, सहयोग दो विकास को” विषय पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने कर-जागरूकता के विभिन्न पहलुओं को रंगों और विचारों के माध्यम से प्रस्तुत किया।पोस्टर प्रतियोगिता में श्री शीलेन्द्र श्रीवास्तव को प्रथम स्थान, विजयेन्द्र सिंह परमार को द्वितीय स्थान तथा रोहित वर्मा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
प्राचार्य डॉ. विपिन बिहारी खरे ने प्रतियोगिता के विजेताओं को बधाई दी एवं सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा शिक्षा केवल पाठ्यपुस्तकों तक सीमित नहीं होनी चाहिए, ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में जागरूकता, रचनात्मकता और जिम्मेदारी का भाव जागृत करते हैं। इस अवसर पर वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो. प्रकाश कुमार अहिरवार व श्री अशोक विजयवर्गीय की उपस्थित रहे।