Breaking News

म.प्र. राज्‍य ग्रामीण आजीविका मिशन से फिरोजा बी ने प्रारंभ किया किराना एवं मनिहारी का व्‍यापार 22 हजार रूपये प्रतिमाह की हो रही है आय

  • राजगढ़
    ग्राम गागोरनी निवासी श्रीमती फिरोजा बी एकता समूह से जुडी है। श्रीमती फिरोजा बी और इनके पति श्री मांगीलाल म.प्र. राज्‍य ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्‍यम से किराना एवं मनिहारी का व्‍यापार प्रारम्‍भ किया है। जिससे उन्‍हें 22 हजार रूपये प्रतिमाह की आय हो रही है।
    फिरोजा बी बताती है कि आजीविका मिशन से उन्‍हें 30 हजार का लोन मिला था। साथ ही 50 हजार का मुद्रा लोन भी उन्‍हें मिला। जिससे उन्‍होंने व्‍यापार करने का निर्णय लिया। फिरोजा बी ने वर्ष 2022 में मिले लोन से किराना एवं मनिहारी का व्‍यापार शुरू किया। जिससे वह अपने परिवार का भोरण पोषण व अन्‍य खर्च चला रही है। श्रीम‍ती फिरोजा बी और  मांगीलाल स्‍वरोजगार स्‍थापित होने के लिए मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्‍यक्‍त करते हैं।

Related Articles

Back to top button