Breaking Newsछत्तीसगढ़बलौदाबाजारस्वास्थ्य

ग्राम पंचायत रवान में गंदगी का अंबार, जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता के चलते कई गंभीर बीमारियों को दे रहे न्यौता

अंबुजा गोद ग्राम होने के बावजूद भी स्वच्छता अभियान की अनदेखी , शासन द्वारा प्रदत्त कचरा गाड़ी हो रहे कबाड़

बलौदाबाजार(रवान) । बलौदाबाजार विकासखण्ड के  ग्राम पंचायत रवान में स्वच्छता अभियान को नजर अंदाज किया जा रहा है। शासन द्वारा साफ सफाई के लाखों रुपए आता है ग्राम पंचायत भवन के पास मुख्य मार्ग मेन रोड बोगियां तालाब जाने रास्ते पर बाजार चौक महामाया चौक मेन रोड के किनारे भी कचरा पटा पड़ा है वही शासन द्वारा साफ सफाई पंचायत को स्वच्छ भारत मिशन के रिकशा दिया गया है पंचायत के पास जंग खाते पडा हुआ है यहां ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि साफ सफाई पर ध्यान नहीं दे रहे है। जहां-तहां कचरे के ढेर लगे हुए है, जिससे संक्रमण का खतरा भी बना रहता है। मुख्यालय के नजदीकी ग्राम पंचायतों में सफाई समय-समय पर नहीं कराई जा रही है।

रवान सड़क किनारे दुर्गंधयुक्त कचरे का ढेर

यहां लापरवाही व उदासीनता के चलते कचरों का अंबार लग रहा है। कचरा घर के बाहर और मार्ग किनारे कचरे के ढेर संक्रमण को न्यौता दे रहे है। ग्राम पंचायत रवान में ग्राम से निकलने वाले कूड़ा कचरा के निष्पादन के लिए कचरा घर की उचित व्यवस्था पंचायत द्वारा बनाई गई। जिससे ग्राम के मार्ग किनारे और ग्राम में गंदगी ना फैल सके। इसके साथ ही ग्राम में कुछ स्थानों को छोड़कर नालियां भी बनाई गई है, लेकिन कचरे निष्पादन और नालियां होने के बावजूद कचरा घर औचित्यहीन साबित हो रहे है। ग्राम रवान में स्वच्छता अभियान भगवान भरोसे ही है। नालियां गंदगी पटी पड़ी है। जिसके कारण ग्रामीण परेशान है।

हजारों रुपयों का कचरा रिक्शा कबाड़ में पड़े

ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत द्वारा साफ सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नियमित रूप से सफाई नहीं कराई जा रही है। यहां कचरा घरों में लगे डेर का निपाटन भी पंचायत द्वारा नहीं कराया जा रहा है। जिससे यहां रख कचरा हवा में फैल रहा है। ग्राम में कचरा घर बेकार साबित हो रहे है।

रहवासी क्षेत्र से दूर- दूर कचरा घर बनाए गए है, जो किसी काम के नहीं है। जिसके कारण लोगों को कचरा फेंकने में परेशानी उठानी पड़ रही है। नालियो की सफाई भी महीनो तक नहीं कराई जाती। स्थानीय लोगों ने पंचायत से नियमित साफ- सफाई कराने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button