Breaking News

जल लाइन का एयर वॉल्व तोड़कर खेत सींचने पर एफआईआर समझाइश के लिए पहुंची टीम को दी जान से मारकर गाड़ने की धमकी कलेक्टर के हस्तक्षेप पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

राजगढ़ खिलचीपुर ब्लॉक के ग्राम कुआंखेड़ा में खेत सींचने के लिए एक आरोपी ने पेयजल पाइप लाइन का वॉल्व तोड़ डाला। इससे 40 गांवों की पेयजल सप्लाई बाधित हो गई। समझाइश देने गई जल निगम के अमले से अभद्रता और जान से मारने की धमकी दी गई। बाद में कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के हस्तक्षेप पर पुलिस ने निगम की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। साथ ही निगम ने आरोपी पर करीब तीन लाख का जुर्माना भी लगाया है।

जानकारी के अनुसार जल निगम कार्य एजेंसी के प्रतिनिधि श्री मुकेश कुमार ने खिलचीपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है कि ग्राम कुआंखेड़ा निवासी रामकैलास दांगी पुत्र देवीलाल दांगी द्वारा मप्र जल निगम की पेयजल लाइन के एयर वॉल्व को तोड़कर खेत की सिंचाई की जा रही थी। इस कारण इलाके के 40 गांवों में पेयजल सप्लाई प्रभावित होने से हजारों लोग गर्मी में पेयजल के लिए हलाकान हो रहे थे। इतना ही नहीं मौके पर समझाइश देने गई टीम के सदस्यों से आरोपी ने न केवल अभद्रता की, बल्कि उन्हें जान से मारकर खेत में दफनाने की धमकी भी दी।

कलेक्टर के हस्तक्षेप पर हुई एफआईआरइधर मामले की शिकायत पुलिस में किए जाने के बावजूद आरोपी पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। इसके बाद मप्र जल निगम के अधिकारियों द्वारा मामला कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के संज्ञान में लाया गया। इस पर कलेक्टर के हस्तक्षेप पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता सहित मप्र संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। साथ ही लाइन तोड़ने और जल के अवैध उपयोग करने के एवज में जल निगम द्वारा आरोपी पर 2 लाख 87 हजार 704 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।

पानी चोरी से रोजाना दर्जनों गांवों में जल संकट

जल निगम महाप्रबंधक श्री एस.के. जैन ने बताया कि क्षेत्र में जरूरत से तकरीब दो गुना पेयजल सप्लाई किए जाने के बाद भी करीब दर्जनों गांवों में रोज ही पानी की किल्लत हो रही है। इसकी सबसे बड़ी वजह ग्रामीणों द्वारा लगातार जगह जगह पेयजल पाइप लाइनों को तोड़ कर पानी चोरी करना है। अधिकांश मामलों में सूचना के बाद भी पुलिस कार्यवाही से मुंह चुराती है।

 

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp