कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने किया कलेक्ट्रेट कार्यालय में किया ध्वजारोहण देशभक्ति, संवेदनशीलता और आत्मीयता का दिया संदेश
79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया । इस अवसर पर अपर कलेक्टर शिव प्रसाद मंडराहा, संयुक्त कलेक्टर वीरेंद्र सिंह दांगी ,अनुविभागीय (राजस्व) अधिकारी सुश्री निधि भारद्वाज,
सहित समस्त अधिकारी- कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने कहा कि हमें संवेदनशील बनना चाहिए, ताकि हम दूसरों की समस्याओं को समझ सकें। हम अपनी नौकरी में सामने वाले की जगह खुद को रखकर देखें और किसी भी हितग्राही की समस्या को अपनी मानकर उसके समाधान का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के प्रति सच्ची निष्ठा तभी है जब हम उसे अच्छे भाव से सुनें और समझें। कर्मचारियों से भी बहुत कुछ सीखने को मिलता है, जिसे हमें अपने कार्य में अपनाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि शासकीय सेवा में सभी कर्मचारियों से आत्मीयता और अनौपचारिक वार्तालाप करना बहुत अच्छा अनुभव है। अंत में उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।