Breaking News

पहलगाम पर्यटक हमले में शामिल आतंकियों की तस्वीरें, स्केच जारी

श्रीनगर| भारतीय सुरक्षा बलों ने बुधवार को पहलगाम पर्यटक हमले में शामिल चार आतंकवादियों की तस्वीर जारी की। यह तस्वीर आतंकी हमले में 26 पर्यटकों के मारे जाने के एक दिन बाद जारी की गई। ये सभी आतंकवादी कथित तौर पर लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) की शाखा, द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) से जुड़े हैं। उल्लेखनीय है कि टीआरएफ ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

सुरक्षा एजेंसियों ने हमले में शामिल तीन आतंकवादियों के रेखाचित्र भी जारी किए। इससे पहले दिन में, एक आतंकवादी की पहली तस्वीर भी ऑनलाइन सामने आई। तस्वीर में आतंकवादी के हाथ में एके-47 राइफल दिखाई दे रही है। मंगलवार को इन चार आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम से करीब छह किलोमीटर दूर बैसरन मैदानी इलाकों में छुट्टियां मना रहे पर्यटकों पर गोलियां चलाईं।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp