पूर्व सीईसी कुरैशी पर भाजपा सांसद ने बोला हमला

नई दिल्ली। भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) डॉ. वाइएस कुरैशी पर भाजपा सांसद ने हमला बोला है। उन पर बड़े आरोप लगाए हैं। इसके बाद बवाल मच गया है। भाजपा सांसद पर कार्रवाई की मांग उठने लगी है। दरअसल, डॉ. वाईएस कुरैशी ने वक्फ कानून का विरोध किया है।
उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, वक्फ अधिनियम निस्संदेह मुस्लिम भूमि हड़पने के लिए सरकार की एक बेहद भयावह/बुरी योजना है। मुझे यकीन है कि सुप्रीम कोर्ट इस पर सवाल उठाएगा। शरारती प्रचार मशीन द्वारा गलत सूचना ने अपना काम बखूबी किया है।
इस पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, आप चुनाव आयुक्त नहीं, मुस्लिम आयुक्त थे। झारखंड के संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठिया को वोटर सबसे ज़्यादा आपके कार्यकाल में ही बनाया गया। पैगंबर मुहम्मद साहब का इस्लाम भारत में 712 में आया। उसके पहले तो यह ज़मीन हिंदुओं की या उस आस्था से जुड़ी आदिवासी, जैन या बौद्ध धर्मावलंबी की थी। सांसद ने लिखा, मेरे गांव विक्रमशिला को बख्तियार ख़िलजी ने 1189 में जलाया। विक्रमशिला विश्वविद्यालय ने दुनिया को पहला कुलपति दिया अतिश दीपांकर के तौर पर। इस देश को जोड़ो। इतिहास पढ़ो। तोड़ने से पाकिस्तान बना, अब बंटवारा नहीं होगा?