शर्मिला टैगोर को स्टेज जीरो कैंसर, गुपचुप कराया इलाज

नई दिल्ली। एक जमाने की चर्चित अभिनेत्री रहीं शर्मिला टैगोर ने कई हिट फिल्में दी हैं। भले ही ये इस समय पर्दे से दूर हों, लेकिन जब भी बात शर्मिला टैगोर की होती है तो हर किसी के दिल की धड़कने मानों रुक सी जाती हैं। शर्मिला ने हिंदी ही नहीं, बल्कि बंगाली सिनेमा में भी पहचान बनाई है। अमिताभ बच्चन, दिलीप कुमार, राजेश खन्ना, देव आनंद और उत्तम कुमार समेत कई बड़े हीरो संग काम किया है।
शर्मिला की बेटी सोहा अली खान ने भी काफी सालों बाद ‘छोरी 2’ से कमबैक किया है। फिल्म के प्रमोशन्स के दौरान सोहा ने बताया कि शर्मिला स्टेज जीरो कैंसर से लड़ चुकी हैं। एक यूट्यूब चैनल में बात करते हुए सोहा ने बताया कि बीते कुछ समय में हमने परिवार में कई लोगों को खोया है। मां को स्टेज जीरो लंग कैंसर डिटैक्ट हुआ था। बहुत कम लोगों में स्टेज जीरो कैंसर डिटैक्ट हो पाता है, जब इस बारे में हमें पता चला तो हम सभी काफी स्ट्रेस में आ गए थे। पर मां ने बिना कीमोथैरेपी के इससे जंग लड़ी और जीती भी। डॉक्टर्स ने मां के फेफड़ों से कैंसर बाहर निकाल दिया है। वह अभी ठीक है और रिकवर कर रही हैं।
बता दें कि शर्मिला ने करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में अपनी बीमारी के बारे में हिंट दिया था। शर्मिला ने कहा था कि मुझे शबाना जी का किरदार ऑफर हुआ था, लेकिन मैंने मना कर दिया था, क्योंकि मेरी तबीयत कुछ ठीक नहीं चल रही थी। मैं उस प्रोजेक्ट के लिए हां नहीं कर पाई थी। मुझे इस बात का अफसोस है कि मैंने उस प्रोजेक्ट के लिए इनकार कर दिया था।
बता दें कि शर्मिला टैगोर की उम्र 80 साल है। वो इस उम्र में भी काफी फिट और हेल्दी रहती हैं। 2023 में शर्मिला टैगोर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म गुलमोहर में नजर आई थीं। उन्होंने मनोज बाजपेयी की मां का किरदार अदा किया था। फिल्म स्लो थी, लेकिन कहानी काफी शानदार थी। पूरी फिल्म की शूटिंग दिल्ली में हुई थी। इस फिल्म को 3 नेशनल अवॉर्ड्स मिले थे। शर्मिला बंगाली फिल्म पुरात्वान में नजर आ रही हैं। 11 अप्रैल को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।