खेल

स्टीव स्मिथ का ऐतिहासिक शतक, 10,000 टेस्ट रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के तीसरे बल्लेबाज बने

Steve Smith: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने 10 हजार टेस्ट रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. इन दिनों श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम श्रीलंका दौरे पर मौजूद है. पहला टेस्ट गॉल के गॉल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है. इसी मुकाबले में स्मिथ ने 10,000 रनों का आंकड़ा पार किया. स्मिथ ने विराट कोहली से कम पारियां खेलते हुए टेस्ट में कीर्तिमान छू लिया, जबकि विराट कोहली अभी कीर्तिमान से काफी दूर हैं. श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में बैटिंग पर उतरने से पहले स्मिथ ने 9,999 टेस्ट रन बना लिए थे. उन्हें 10 हजार का आंकड़ा पूरा करने के लिए सिर्फ 01 रन की दरकार थी. स्मिथ ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट की पहली पारी में बैटिंग करते हुए अपनी पारी की पहली गेंद पर सिंगल लेकर आंकड़ा छू लिया. 

विराट कोहली से कम पारियों में बनाए ज्यादा रन 
ऑस्ट्रेलिया के स्मिथ ने 115 टेस्ट की 205 पारियों में 10,000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है.  भारत के विराट कोहली ने अब तक 123 टेस्ट खेल लिए हैं, जिनकी 210 पारियों में उन्होंने 9230 रन बनाए हैं. इस तरह कोहली ने ज्यादा पारियां खेलने के बाद भी टेस्ट में स्मिथ से  कम रन बनाए हैं. 

10 हजार रन बनाने वाले 15वें बल्लेबाज 
बता दें कि स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले दुनिया के 15वें बल्लेबाज बन गए हैं. अब तक टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है. जिन्होंने अपने करियर में 15,921 टेस्ट रन बनाए. वहीं स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए 10,000 टेस्ट रनों का आंकड़ा पार करने वाले चौथे बल्लेबाज बने. स्मिथ से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए एलन बॉर्डर, स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग ने फॉर्मेट में 10 हजार टेस्ट रनों का आंकड़ा छुआ.

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp