मंत्री राजपूत के रिश्तेदारों की बेनामी संपत्तियों की जांच

भोपाल। आयकर विभाग यानी आईटी अधिकारी मध्य प्रदेश के खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के रिश्तेदारों की बेनामी संपत्तियों की जांच कर रहे हैं। टीम अब तक मंत्री के साले हिमाचल सिंह राजपूत, उनकी पत्नी और बेटे की 195 एकड़ जमीन की जांच कर रही है। इसमें करीब 50 एकड़ जमीन भी शामिल है, जो गोविंद सिंह, उनकी पत्नी और बेटे को दान में दी गई या बेची गई।
इस जमीन के हस्तांतरण को लेकर पहले भी सवाल उठाए गए थे। शिकायत भी दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद रिश्तेदारों द्वारा मंत्री और उनकी पत्नी को दान की गई जमीन वापस कर दी गई थी। आयकर विभाग ने बेनामी संपत्ति के लेन-देन पर रोक लगाने वाले कानून के तहत इन जमीनों की जांच शुरू कर दी है। जांच के दायरे में आई जमीन पर उगाई गई फसलों से होने वाली आय का पता लगाया जा रहा है। साथ ही आयकर अधिकारी इस जमीन पर उगाई गई फसलों को बेचने से होने वाली आय की भी जांच कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार राजपूत के साले हिमाचल सिंह राजपूत, करतार सिंह राजपूत, सविता बाई राजपूत, प्रथमेश राजपूत और शुभम के नाम पर 1 अप्रैल 2022 से पहले दर्ज सभी संपत्तियों की जांच की जा रही है। सागर जिला प्रशासन ने इस जमीन पर दस साल में कौन सी फसल उगाई गई, इससे जुड़े सालाना दस्तावेज भी आयकर विभाग को भेजे हैं।