बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में उबाल, एमसीबी में फूंका गया बांग्लादेश का पुतला


— श्री बजरंग सेना का आक्रोश, भारत सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग
एमसीबी/चिरमिरी।
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे लगातार अत्याचारों और हाल ही में निर्दोष हिंदू युवक दीपू दास की निर्मम हत्या के विरोध में छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले के चिरमिरी नगर में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। श्री बजरंग सेना के तत्वावधान में हल्दीबाड़ी क्षेत्र में बांग्लादेश का पुतला दहन कर जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पूरे क्षेत्र में “हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो”, “बांग्लादेश मुर्दाबाद” जैसे नारे गूंजते रहे।
प्रदर्शन का नेतृत्व श्री बजरंग सेना के संभागीय अध्यक्ष विजय साहू एवं महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष भारती सिंह ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे हमलों की कड़ी निंदा की और भारत सरकार से इस विषय पर कठोर रुख अपनाने की मांग की।
कार्यक्रम के दौरान बांग्लादेश में मारे गए हिंदू युवक दीपू दास के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वक्ताओं ने कहा कि जिस तरह से पड़ोसी देश में बार-बार हिंदुओं को निशाना बनाकर हत्या, लूट और उत्पीड़न किया जा रहा है, वह मानवता को शर्मसार करने वाला है। यह केवल एक व्यक्ति की हत्या नहीं, बल्कि पूरी हिंदू आस्था पर हमला है।
श्री बजरंग सेना के पदाधिकारियों ने कहा कि भारत सरकार को अब केवल कूटनीतिक बयानबाजी तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि बांग्लादेश को स्पष्ट और कठोर संदेश देना चाहिए कि हिंदुओं पर अत्याचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस प्रकार की घटनाएं नहीं रुकीं तो देशभर में व्यापक जनआंदोलन खड़ा किया जाएगा।
प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि बांग्लादेश सरकार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मानवाधिकारों की दुहाई देती है, लेकिन जमीनी हकीकत इसके बिल्कुल विपरीत है। हिंदू समाज भय के साए में जीने को मजबूर है, और भारत सरकार का नैतिक दायित्व है कि वह अपने धार्मिक भाइयों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए ठोस कदम उठाए।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। पूरे आयोजन में आक्रोश, संवेदना और राष्ट्रभक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला।



