खेलेगा इंडिया, बढ़ेगा इंडिया प्रधानमंत्री के विज़न को धरातल पर उतारने का प्रयास
हौसलों को पंख, हर खिलाड़ी विजेता” सांसद श्री नागर*

राजगढ़ सांसद खेल महोत्सव अंतर्गत आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का गुरुवार को विधिवत समापन हुआ। इस अवसर पर अलग-अलग खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। समापन समारोह में जनप्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उपस्थित अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण एवं शहरी प्रतिभाओं को मंच मिलता है तथा युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का विकास होता है।
साथ ही जिले में आयोजित खेल कार्यक्रम के अवसर पर कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विज़न “खेलेगा इंडिया, बढ़ेगा इंडिया” के अनुरूप पढ़ाई के साथ-साथ खेलों को समान महत्व दिया जाना आवश्यक है। खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु खेलो इंडिया कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है, जो वर्ष 2014 से निरंतर संचालित है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं की पहचान ग्रामीण स्तर, संकुल स्तर एवं जिला स्तर पर कर उन्हें आगे बढ़ाया जाए। पूरी टीम को बधाई देते हुए कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने कहा कि प्रतिभाओं को तराशने और उन्हें निरंतर सहयोग देने का कार्य प्रशासन द्वारा जारी रहेगा। जिला विकास समिति की बैठक में प्रत्येक विकासखंड में स्टेडियम विकसित करने के निर्देश भी दिए गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग श्री नारायण सिंह पंवार ने कहा कि खेल खेलने से खिलाड़ी के पूरे शरीर में ऊर्जा का संचार होता है। खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग रहे हैं, जो पहले स्थानीय स्तर तक सीमित थे, अब धीरे-धीरे अंतरराष्ट्रीय स्वरूप भी ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह आयोजन अंतिम गांव तक की प्रतिभाओं को मैदान में लाने का सार्थक प्रयास है। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पंवार ने कहा कि खेलों में कोई हारता या जीतता नहीं, भाग लेने वाला हर खिलाड़ी विजेता है। खेल के माध्यम से सभी प्रतिभागी स्पोर्ट्समैनशिप सीखते हैं, जो अत्यंत महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर सांसद श्री रोडमल नागर ने कहा कि यह आयोजन खिलाड़ियों के हौसलों को पंख देने वाला है, जिसमें प्रत्येक खिलाड़ी को खेलने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि पहले युवाओं में प्रशासनिक सेवाओं के प्रति अधिक आकर्षण था, अब यह आकर्षण खेलों की ओर बढ़ रहा है। जो खिलाड़ी विजयी नहीं हो सके, वे हताश न हों। सांसद श्री नागर ने दिव्यांग खिलाड़ियों का विशेष अभिनंदन करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि यदि देश का प्रत्येक नागरिक प्रतिदिन एक घंटा खेल के मैदान में बिताए तो उसका मानसिक एवं शारीरिक विकास सुनिश्चित होगा। इससे भारत खेल जगत में अग्रणी बनेगा और यह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विज़न के अनुरूप होगा।
कार्यक्रम में राजगढ़ विधायक श्री अमर सिंह यादव, खिलचीपुर विधायक श्री हजारीलाल दांगी सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, खिलाड़ी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। अंत में अनुविभागीय (राजस्व) अधिकारी श्रीमती निधि भारद्वाज के कार्यों की सराहना की।
*समापन समारोह में विजेता प्रतिभागियों को किए पुरस्कार वितरित*
सांसद खेल महोत्सव अंतर्गत क्रिकेट, वॉलीबॉल, नींबू रेस, बैडमिंटन, कुश्ती, गिल्ली डंडा, योगा, 100 मीटर रेस, खो खो, रस्साकसी, फुटबॉल, कबड्डी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसी के तहत दिव्यांग प्रतियोगिता में नींबू रेस, गोला फेक, ट्राय सायकल प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
आयोजित प्रतियोगिता में वॉलीबॉल में बालक वर्ग 12 से 18 वर्ष में राजगढ़ प्रथम, ब्यावरा द्वितीय एवं सुसनेर तृतीय स्थानतथा वॉलीबॉल में बालक वर्ग 18 से 25 वर्ष में राजगढ़ प्रथम, नरसिंहगढ़ द्वितीय एवं ब्यावरा तृतीय स्थान पर रहा।
इसी प्रकार वॉलीबॉल में बालिका वर्ग 12 से 18 वर्ष में राजगढ़ प्रथम नरसिंहगढ़ द्वितीय एवं ब्यावरा तृतीया स्थान प्राप्त किया तथा वॉलीबॉल में बालिका वर्ग 18 से 25 वर्ष में ब्यावरा प्रथम एवं नरसिंहगढ़ द्वितीय स्थान पर रहा। नींबू प्रतियोगिता में बालक वर्ग 12 से 18 वर्ष में अनमोल वर्मा प्रथम, अरशद द्वितीय एवं सुमित सक्सेना तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार नींबू प्रतियोगिता में बालिका वर्ग 12 से 18 वर्ष में पायल प्रजापति प्रथम, सादिया द्वितीय, नयना नागर तृतीय स्थान पर रहा।क्रिकेट प्रतियोगिता में बालक वर्ग 12 से 18 वर्ष में खिलचीपुर प्रथम, सुसनेर द्वितीय, राजगढ़ तृतीय स्थान पर रहा। क्रिकेट प्रतियोगिता में बालक वर्ग 25 से 35 वर्ष में सुसनेर प्रथम स्थान पर रहा। बालिका वर्ग 12 से 18 वर्ष में खुजनेर प्रथम स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में बालक वर्ग 12 से 18 वर्ष में सिद्धेश गुर्जर प्रथम स्थान, हंसराज गुप्ता द्वितीय स्थान एवं माधव गुप्ता तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार बैडमिंटन प्रतियोगिता में बालिका वर्ग 12 से 18 वर्ष में प्रथम स्थान अणिका चौहान, अनुश्री अग्रवाल द्वितीय स्थान एवं सृष्टि गुप्ता तृतीय स्थान, बैडमिंटन प्रतियोगिता बालक वर्ग 18 से 25 वर्ष में मणि शर्मा प्रथम स्थान, अल्फेज खान द्वितीय स्थान एवं परवेज खान तृतीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन प्रतियोगिता 18 से 25 वर्ष बालिका में प्रथम स्थान सोनम दायमा एवं द्वितीय स्थान अर्चना भिलाला, बैडमिंटन प्रतियोगिता 25 से 35 वर्ष बालक वर्ग में मोहित राठी प्रथम स्थान एवं सोहिल खान द्वितीय स्थान प्राप्त किया। योग प्रतियोगिता में बालक वर्ग 12 से 18 वर्ष में घनश्याम प्रथम, रहित मालाकार द्वितीय एवं रेहान पठान तृतीय स्थान तथा योग प्रतियोगिता में बालिका वर्ग 12 से 18 वर्ष में भाग्य श्री प्रथम, वर्षा सोलंकी द्वितीय एवं नयना नागर तृतीय स्थान प्राप्त किया। गिल्ली डंडा प्रतियोगिता में बालक वर्ग 18 से 25 वर्ष में अरविंद गोस्वामी प्रथम स्थान पर रहे। बालक वर्ग 12 से 18 वर्ष में प्रथम स्थान राजेश तंवर, द्वितीय स्थान देवनारायण सोंधिया एवं तृतीय स्थान रोशन सोंधिया का रहा। बालिका आयु वर्ग 12 से 18 वर्ष में प्रथम निशा सेन, द्वितीय निशा दांगी एवं तृतीय रुचिका दांगी का रहा। खो- खो प्रतियोगिता में बालक वर्ग 12 से 18 वर्ष में सारंगपुर प्रथम स्थान एवं खिलचीपुर द्वितीय स्थान पर रहा। बालिका आयु वर्ग 12 से 18 वर्ष में खिलचीपुर प्रथम एवं नरसिंहगढ़ द्वितीय, बालक आयु वर्ग 18 से 25 वर्ष में सारंगपुर प्रथम, चाचौड़ा द्वितीय एवं नरसिंहगढ़ तृतीया स्थान तथा आयु वर्ग 18 से 25 वर्ष में बालिका नरसिंहगढ़ प्रथम एवं राजगढ़ द्वितीय प्राप्त किया।फुटबॉल प्रतियोगिता में बालक वर्ग 12 से 18 वर्ष में प्रथम ब्यावरा, द्वितीय राजगढ़ एवं तृतीय सुसनेर का रहा। बालक वर्ग 18 से 25 वर्ष में प्रथम ब्यावरा, बालक वर्ग 25 से 35 वर्ष में राजगढ़ प्रथम तथा बालिका वर्ग 12 से 18 वर्ष में ब्यावरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कुश्ती प्रतियोगिता में बालक वर्ग 57 किलो में 12 से 18 वर्ष में कार्तिक ओझा प्रथम, अरुण कुशवाह द्वितीय एवं अनमोल बादवी तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार बालक वर्ग 65 किलो में 12 से 18 वर्ष में विजय शर्मा प्रथम, बालक वर्ग 70 किलो में 12 से 18 वर्ष में लखन कुशवाहा प्रथम एवं अभिषेक परमार द्वितीय, बालक वर्ग 57 किलो में 18 से 25 वर्ष में लखन माली प्रथम एवं कृष्ण पाल द्वितीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार बालक वर्ग 60 किलो में 18 से 25 वर्ष में अजय मेवाडे प्रथम तथा बालक वर्ग 50 किलो में 18 से 25 वर्ष में वरश मीणा प्रथम स्थान पर रहे।




