मध्यप्रदेशराज्य

जानलेवा ठंड का कहर, फुटपाथ से मिले तीन अज्ञात शव, ठंड से मौत होने की आशंका

भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनो कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। हाड़ कंपा देने वाली ठंड के कारण जहॉ बीमारियां बढ़ रही है, वहीं ठंड के कारण मौते होने के मामले भी सामने आ रहे है। राजधानी भोपाल में अलग-अलग थाना इलाको में पुलिस ने तीन लावारिस शव बरामद किए हैं। पुलिस को आशंका है, कि तीनों की मौत फुटपाथ पर सोने के चलते ठंड की चपेट में आने से हुई है। दो मौतें हनुमानगंज थाना वहीं एक मामला कोतवाली थाना इलाके का है। पुलिस ने फुटपाथ से शव बरामद कर मर्ग कायम करते हुए शवो को पीएम के लिए मर्चूरी में रखवाते हुए उनकी शिनाख्ती के प्रयास शुरु कर दिए हैं। तीनों मृतक कौन थे, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं लग सकी है। हालांकि पुलिस का कहना है की मौत का सही कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगा। वही भोपाल के प्रभारी मंत्री चैतन्य कश्यप ने कहा की दो दिन से तेज़ ठंड पड़ रही है, इसे देखते हुए कलेक्टर को रेन बसेरो की व्यवस्था बेहतर करने के साथ ही रात के समय मानिटरिंग करने के निर्देश दिए गए है। वहीं महापौर मालती राय ने कहा की रेन बसेरो मे व्यवस्था की गयी है, और टीम को फुटपाथ पर सोने वालो की उठाकर रेन बसेरो मे लेकर जाने के निर्देश दिए गए है।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp