देश

कार रिवर्स करते वक्त तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, 10 लोग घायल

कर्नाटक के कुंदापुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बड़ा हादसा हो गया। यहां ड्राइवर अपनी टोयोटा इनोवा को रिवर्स कर रहा था। एक वीडियो में दिखाया गया कि रिवर्स पार्किंग लाइटें लगी हुई थीं और कार सड़क के बाएं हिस्से में एक दम कोने पर थी। अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। दुर्घटना में दस लोग घायल हो गए।

दुर्घटना में दस लोग घायल हो गए
कार में ड्राइवर समेत सात लोग सवार थे, जो उडुपी के कोल्लूर देवी मंदिर के दर्शन के बाद वापस केरल जा रहे थे। कुंदापुर में कुंभशी चंडिका दुर्गापरमेश्वरी मंदिर के सामने ड्राइवर ने कार रिवर्स कर दी। कार थोड़ी सी पीछे आई होगी तभी मछली ले जा रही एक तेज रफ्तार लॉरी ने एसयूवी को टक्कर मार दी।

कार पलटकर झाड़ियों में गिरी
ट्रक ने कार को एक बोर्ड के सामने रुकने से पहले तक कई मीटर तक घसीटा, जिससे कार पलटने से पहले झाड़ियों में जा गिरी। इस घटना में दस लोग घायल हो गए और दो को गंभीर चोटें आई हैं और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। कार में सात लोग केरल के थे। ट्रक में सवार लोगों की पहचान अज्ञात है। पुलिस ने घटना का मामला दर्ज कर लिया है।
 

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp