Breaking News

एकता पदयात्रा के अवसर पर पुनरखेडी-नाप‍ल्यिाखेड़ी व देवलखेड़ा से कौड़िया जोड़ तक सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन संपन् देवलखेड़ा से करनवास तक निकली एकता पद यात्रा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पंवार, सांसद श्री नागर, विधायक यादव ने की सहभागिता


राजगढ़ एकता पदयात्रा के अवसर पर 4 करोड़ 71 लाख रुपए से निर्मित होने वाली ग्राम पूनरखेड़ी से नापलियाखेड़ी तक सड़क निमार्ण कार्य तथा ग्राम देवलखेड़ा से कौड़िया जोड़ तक 2 करोड़ 61 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्‍याण एवं मत्‍स्‍य विकास विभाग नारायण सिंह पंवार, सांसद रोडमल नागर, विधायक राजगढ़ अमर सिंह यादव ,पूर्व विधायक रघुनंदन शर्मा, जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) पंवार ने कहा कि रन फॉर यूनिटी एवं एकता पदयात्रा का उद्देश्य राष्ट्र के प्रति समर्पण और उत्तरदायी शासन की भावना को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि यह गाँव सदैव विकास और जनकल्याण के लिए समर्पित रहा है। उन्होंने अपने उद्बोधन में 15 लाख रूपये की पुलिया निर्माण की घोषणा की। उन्होंने ग्राम भीलवाड़ा में नए विद्युत ग्रिड निर्माण की घोषणा भी की। उन्‍होंने कहा कि जनता का प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी पर गहरा विश्वास है, क्योंकि वे देश की सुरक्षा और एकता के प्रतीक हैं। हाल ही में ब्यावरा में आतंकी पकड़े जाने की घटना का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि हमें अपने आसपास सतर्क रहना चाहिए, ताकि ऐसी प्रवृत्तियों को रोका जा सके। साथ ही भारत की सेना सशक्त है। ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया गया। दिल्ली धमाके में निर्दोश लोगों की जानें गईं, परंतु हमारी सेना की सतर्कता से विस्फोटक सामग्री बरामद कर बड़े नुकसान को टाल दिया गया। हम सभी सरदार वल्लभभाई पटेल को नमन करते हैं, आज हम एक हैं तो उन्हीं के कारण। उन्होंने हमें एकता का संदेश दिया, परंतु आज भी हम छोटी-छोटी बातों में बंट जाते हैं। हमें इस विशाल देश को दिशा देने के लिए मजबूत नेतृत्व की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि सांसद श्री रोडमल नगर के नेतृत्व में यह पदयात्रा तीसरे दिन भी एकता और राष्ट्रभाव का संदेश लेकर आगे बढ़ रही है। ऐसी यात्राएँ हर गली-मोहल्ले में आयोजित की जानी चाहिए, ताकि सरदार पटेल के आदर्शों का सम्मान और प्रसार हो सके। चुनाव की दृष्टि से उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का गहन विशेष पुनरीक्षण 4 दिसंबर तक जारी है। बीएलओ और बीएलए क्षेत्र में जाकर कार्य कर रहे हैं, हर पात्र मतदाता का नाम जोड़ा जाए और अपात्रों को हटाया जाए। चुनाव केवल एक दिन की प्रक्रिया नहीं, बल्कि नागरिक भागीदारी की निरंतर जिम्मेदारी है। अंत में राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री पंवार ने घोषणा की कि पुनरखेडी ग्राम के विकास हेतु 8 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की जाएगी तथा सामुदायिक भवन निर्माण का प्रयास भी किया जाएगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
एकता पदयात्रा के अवसर पर सांसद श्री रोडमल नगर ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने सांप्रदायिकता, भाषावाद और जातिवाद को तोड़कर पूरे देश में राष्ट्रवाद की भावना जगाई। उन्होंने विभिन्न रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत की नींव रखी। उन्होंने कहा कि हमें भी उसी एकता की भावना से जुड़ना चाहिए। आज भारत विश्व की सबसे सशक्त राष्ट्रों में से एक बनने की दिशा में अग्रसर है, जहाँ सबका विकास और कल्याण सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि एकता पदयात्रा के माध्यम से हम सभी एकता, अखंडता और राष्ट्र निर्माण का संकल्प लेते हैं और यह संदेश समाज के हर कोने तक पहुँचाना हमारा कर्तव्य है।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने उस समय देश को एकता के सूत्र में पिरोया, जब अलगाववादी प्रवृत्तियाँ सक्रिय थीं। हमें भी उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर आत्मनिर्भर और स्वावलंबी भारत के निर्माण का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार इसी लक्ष्य की दिशा में कार्य कर रही है और अनेक योजनाएँ राष्ट्र निर्माण एवं विकसित भारत के उद्देश्य को साकार कर रही हैं। एकता पदयात्रा का समापन करनवास में किया गया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी से मिलने का यह एक सुखद अवसर रहा। हमारा पूरा देश आज हमारे सशक्त नेतृत्व के मार्गदर्शन में तेजी से आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक करोड़ 26 लाख लाड़ली बहनों को 1500 रूपये की राशि प्रदान कर उनके जीवन में आर्थिक सशक्तिकरण का कार्य किया है। वहीं देवास से भावांतर योजना की राशि का अंतरण किया गया है, जो किसानों के हित में हमारी सरकार की संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह सरकार ही है जो जन्म से लेकर जीवन के प्रत्येक पड़ाव तक नागरिकों के कल्याण के लिए कार्य करती है। हम सभी लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के प्रति कृतज्ञ हैं, जिन्होंने देश की अनेक रियासतों को एकजुट कर अखंड भारत का निर्माण किया।

Related Articles

Back to top button