मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से लंदन में नवीन जिंदल समूह के प्रतिनिधियों ने की मुलाकात

रांची/लंदन : लंदन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विभिन्न कार्यक्रमों और बैठकों में हिस्सा ले रहे हैं। मुख्यमंत्री से लंदन में नवीन जिंदल समूह के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की। इस दौरान इस्पात, स्वच्छ ऊर्जा, कौशल प्रशिक्षण और सतत विकास जैसे विषयों पर बातचीत हुई। दोनों पक्षों ने झारखंड में सतत औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति जताई। नवीन जिंदल समूह ने झारखंड में इस्पात उद्योग, स्वच्छ ऊर्जा और बिजली ढांचे के क्षेत्र में निवेश को लेकर रुचि दिखाई। सीएम ने रोजगार के नए अवसर सृजित करने, हरित ऊर्जा, और सतत विकास को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता दोहराई। इधर लंदन प्रवास के क्रम में मुख्यमंत्री ने रॉयल स्कूल ऑफ माइंस इम्पीरियल कॉलेज का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने क्रिटिकल मिनरल्स, उन्नत शोध और स्वच्छ ऊर्जा पर विशेषज्ञों से संवाद किया।




