बिहार-झारखण्ड
गया पहुंचे कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार, किया पिंडदान

गया, 24 सितंबर 2025 : कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार अपने एकदिवसीय बिहार दौरे के तहत आज गया पहुंचे। उन्होंने विष्णुपद मंदिर के देवघाट पर अपने पूर्वजों के लिए पिंडदान और तर्पण किया। इसके बाद मंदिर के गर्भगृह में भगवान विष्णु के चरणों के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।
डिप्टी सीएम शिवकुमार ने बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध के दर्शन भी किए। उन्होंने कहा कि गया जी का विकास देखकर उन्हें बेहद खुशी हुई है।
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी बैठक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए “जीएसटी बचाओ उत्सव” और कांग्रेस के भविष्य जैसे मुद्दों पर भी अपने विचार व्यक्त किए।