बिहार-झारखण्ड
मंत्री दीपक बिरुआ ने किया पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास

चाईबासा: परिवहन और भू-राजस्व मंत्री दीपक बिरुआ ने राज्य में मूलभूत संविधाओं के विस्तार पर जोर दिया है। श्री बिरुआ ने पश्चिमी सिंहभूम अन्तर्गत सदर प्रखण्ड के बरकेला पंचायत क्षेत्र में पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। श्री बिरुआ ने जोर देकर कहा कि दूरदराज के क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं और ढांचागत संरचना के विकास पर राज्य सरकार का फोकस है।




