उत्तराखंड: गणतंत्र दिवस समारोह की झांकी में दिखेगी ‘‘रजत जयंती एवं शीतकालीन धार्मिक यात्रा व पर्यटन’’ की झलक

देहरादून:गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड देहरादून में आयोजित होने वाले समारोह में सूचना विभाग द्वारा ‘‘रजत जयंती एवं शीतकालीन धार्मिक यात्रा व पर्यटन’’ विषयक झांकी का प्रदर्शन किया जाएगा। इस झांकी में राज्य के पच्चीस वर्षों की विकास यात्रा के साथ ही तीर्थाटन एवं पर्यटन विकास से जुड़े पहलुओं की आकर्षक झलक देखने को मिलेगी। इन दिनों परेड ग्राउंड में इस झांकी का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।
सूचना विभाग के महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि झांकी के प्रथम भाग में गंगा मन्दिर, मुखवा को प्रदर्शित किया गया है और अग्रिम केबिन में उत्तराखण्ड गठन के 25 गौरवशाली वर्ष प्रदर्शित किए गए हैं। झांकी के ट्रेलर भाग में उत्तराखण्ड को आयुर्वेद के अग्रणी राज्य के रूप में प्रस्तुत किया गया है और द्वितीय खंड में उत्तराखण्ड की होम स्टे योजना को दर्शाया गया इसके पश्चात् झांकी में खरसाली स्थित यमुना मन्दिर को प्रदर्शित किया गया है। झांकी के अंतिम भाग में उठते हुए स्तंभों के माध्यम से उत्तराखण्ड की वर्ष-दर-वर्ष प्रगति को दर्शाया गया है और पार्श्व भाग में प्रदेश में लागू किए गए नये कानूनों को प्रदर्शित किया गया है, जबकि पृष्ठभूमि में की गई ऐंपण कला की सजावट, उत्तराखण्ड की पारंपरिक लोक कला को आधुनिक दृष्टिकोंण से जोड़ती है।




