Breaking News

 प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, राजगढ़ में 11 NDRF RRC भोपाल की टीम द्वारा आपदा प्रबंधन ट्रेनिंग आयोजित

 

 

 

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजगढ़ में 11वीं बटालियन राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) (11 NDRF) RRC भोपाल की टीम व इंस्पेक्टर श्री दयाराम मीना के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन को लेकर एक डिजास्टर मैनेजमेंट वर्क शॉप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं महाविद्यालय स्टाफ को आपदा की स्थिति में त्वरित एवं सुरक्षित प्रतिक्रिया के प्रति जागरूक करना रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वी.बी. खरे द्वारा की गई। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक एवं मानव-निर्मित आपदाओं के समय सही जानकारी, अनुशासन और नियमित प्रशिक्षण से ही जन-धन की हानि को कम किया जा सकता है। ऐसे अभ्यास विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान देने के साथ नेतृत्व एवं सेवा भाव भी विकसित करते हैं।

 

11 NDRF की प्रशिक्षित टीम ने भूकंप, आग, गैस रिसाव, भवन ध्वस्तीकरण तथा सांप द्वारा काटने जैसी आपदाओं की संभावित परिस्थितियों का जीवंत प्रदर्शन किया। टीम द्वारा, प्राथमिक उपचार, CPR , गले में फंसी कोई बाहरी वस्तु को बाहर निकालने का तरीका, इमर्जेंसी ओर नॉन इमर्जेंसी मूव, सुरक्षित निकासी (एवैक्यूएशन), स्ट्रेचर तथा पीड़ितों को त्वरित सहायता पहुँचाने की विधियों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए डिजास्टर मैनेजमेंट वर्क शॉप की गतिविधियों को निकट से समझा। कार्यक्रम के दौरान NDRF अधिकारियों ने आपदा से पूर्व सावधानियाँ, आपदा के समय क्या करें और क्या न करें, तथा आपदा के बाद राहत एवं पुनर्वास की प्रक्रिया पर भी प्रकाश डाला। प्रश्नोत्तर सत्र में विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया, जिससे कार्यक्रम और अधिक उपयोगी सिद्ध हुआ।

 

 

Related Articles

Back to top button