Breaking Newsछत्तीसगढ़बलौदाबाजारराज्य

भारत माता सेवा ट्रस्ट द्वारा सफ़ाई कर्मियों का किया गया सम्मान।

बलौदाबाजार..
गुरूनानक देव जयंती के अवसर पर स्वीपर कालोनी बलौदाबाजार में लेखराम वर्मा के मुख्य आतिथ्य व ट्रस्ट के अध्यक्ष टेसूलाल धुरंधर की अध्यक्षता तथा घसिया उत्कल समाज के उपाध्यक्ष रामकुमार सार्थी के विशिष्ट आतिथ्य में भारत माता सेवा ट्रस्ट द्वारा सफाई कर्मियों का चि.देवांश वर्मा के जन्मदिवस पर कंबल भेंटकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामकुमार सार्थी ने ट्रस्ट के अध्यक्ष टेसूलाल धुरंधर को अपने समाज के लोगों को सम्मानित करने के लिए साधुवाद देते हुए कहा कि हमारे लिए अत्यंत हर्ष व गौरव का विषय है कि छ ग राज्य बनने के बाद पहली बार हमारे लोगों को किसी समाजसेवी संस्था की ओर से सम्मानित होने का अवसर प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए धुरंधर जी ने गुरुनानक जयंती की शुभकामना देते हुए देवांश को स्मृति चिन्ह तथा समाज की बेटी युक्तामुखी सोना को शिक्षा के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करने के लिए ट्रस्ट की ओर से प्रमाण पत्र व समाज को भारत माता का छायाचित्र भेंट किया गया।

इस अवसर पर ट्रस्ट की ओर से सुरेश कुमार,राजू मरैय्या,चंदा बाई,जेठिया,नीतू, गुड्डी, शैलेन्द्री, सुशीला,रामबाई, मिथिला बाई, गुड़िया, लक्ष्मी, गायत्री, उर्मिला,उदल सेंद्रे का कंबल भेंटकर सम्मान किया गया।इस अवसर पर टिकेश वर्मा, टिकेश्वर कन्नौजे, दिलेश्वर वर्मा,भगवंतीन वर्मा,व्ही सी वर्मा,अनीता वर्मा उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन विनय गुप्ता व आभार प्रदर्शन नीरज परगनिहा द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button