उत्तर प्रदेश

राहुल गांधी ने रायबरेली दौरे के दूसरे दिन मनरेगा पर उठाए सवाल, उद्घाटन किया रायबरेली प्रीमियर लीग

लखनऊ : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व रायबरेली सांसद राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे के दूसरे दिन की शुरुआत जनता दर्शन से की। इसके बाद उन्होंने आईटीआई के “राजीव गांधी स्टेडियम” में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट “रायबरेली प्रीमियर लीग” के 6वें संस्करण का विधिवत उद्घाटन करते हुए टॉस किया। तत्पश्चात राहुल गांधी ऊंचाहार विधानसभा के उमरन में “मनरेगा बचाओ संग्राम” के तहत लोगों से संवाद किया। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी जी मनरेगा को पहले नाम बदलकर, फिर इसके ढांचे को परिवर्तित करके समाप्त करना चाहते हैं। यूपीए सरकार ने इस योजना को मुख्यतः पंचायत और ग्राम प्रधानों के लिए डिज़ाइन किया था, जिससे बेरोजगारों को रोजगार मिल सके। राहुल गांधी ने मीडिया से कहा कि मनरेगा को खत्म करके सरकार देश की अर्थव्यवस्था को कुछ उद्योगपतियों के हाथों में देना चाह रही है, जिससे गाँव का गरीब व्यक्ति और उसकी आजीविका प्रभावित होगी।

Related Articles

Back to top button