Breaking News

16 को राजगढ़ में होगा विराट हिन्दू सम्मेलन, नगर में जन-जागरण की अलख

 

 

राजगढ़। नगर की गायत्री बस्ती में आगामी शुक्रवार, 16 जनवरी 2026 को विराट हिन्दू सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह ऐतिहासिक सम्मेलन दोपहर 12 बजे से स्टेडियम प्रांगण, राजगढ़ में संपन्न होगा। इस पावन अवसर पर नगर को संत सानिध्य का लाभ प्राप्त होगा, जहाँ महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 ईश्वरानंद ब्रह्मचारी (उत्तम स्वामी जी महाराज) का सान्निध्य सभी श्रद्धालुओं को प्राप्त होगा।

 

सम्मेलन की तैयारियाँ पिछले कई दिनों से पूरे नगर में जोरों पर हैं। आयोजन को सफल बनाने हेतु विभिन्न बैठकों के साथ-साथ धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला निरंतर चल रही है। नगर के विभिन्न मंदिरों में हनुमान चालीसा पाठ, भजन-कीर्तन, ध्वजारोहण, तथा प्रभात फेरियाँ निकाली जा रही हैं। महिलाओं द्वारा मांडना, रंगोली, दीवार लेखन और पारंपरिक सजावट के माध्यम से सनातन संस्कृति को जीवंत किया जा रहा है।

 

नगर के सभी मंदिरों में हिंदू समाज को एकत्रित कर भारत माता की आरती एवं सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जा रहा है। वहीं सम्मेलन के दौरान सत्संग, गीता के संदेश, तथा हिंदू एकता का सशक्त आह्वान किया जाएगा।

 

इसके साथ ही घर-घर मांडना एवं रंगोली द्वारा नगर को सजाने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिससे सनातन संस्कृति की सुंदर झलक हर गली-मोहल्ले में दिखाई दे रही है।

घर-घर दीपोत्सव, मंदिरों में सामूहिक दीप प्रज्ज्वलन, रंगोली और पटाखों से संपूर्ण वातावरण धार्मिक, उत्सवमय और प्रेरणादायी बन गया है।

 

आयोजकों का कहना है कि इन सभी कार्यक्रमों का उद्देश्य जन-जागरण, संस्कृति संरक्षण और हिंदू समाज को एक सूत्र में बाँधना है। नगरवासियों में इस विराट आयोजन को लेकर भारी उत्साह है और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के 16 जनवरी को सम्मेलन में शामिल होने की संभावना है।

 

समस्त हिंदू समाज से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर इस ऐतिहासिक विराट हिन्दू सम्मेलन को सफल बनाएं और संत सानिध्य का पुण्य लाभ प्राप्त करें

Related Articles

Back to top button