Breaking News
पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय कचनारिया में आदर्श युवा ग्राम सभा का हुआ आयोजन

राजगढ़ पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रभारी प्राचार्य के निर्देशन में पंचायती राज व्यवस्था अन्तर्गत आदर्श युवा ग्रामसभा का आयोजन किया गया। आदर्श युवा ग्रामसभा अंतर्गत 40 बच्चों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत कचनरिया के सरपंच जगदीश नट, सचिव राधेश्याम सौंधिया, आत्माराम नागर तथा श्रीमती रमाबाई वर्मा उपस्थित रहे।
साथ ही विद्यालय में आयोजित मॉडल यूथ ग्राम सभा के आयोजन में कक्षा 8 से 12 तक के छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे। ग्राम सभा में ग्राम पंचायत की स्वास्थ्य, शिक्षा, सडक, साफ-सफाई, आधारा पशुओं, फसल बीमा योजना व अन्य सामाजिक समस्याओं पर विचार छात्रों के अभिनय (भूमिकाओं) द्वारा प्रस्तुत किए गए।

