Breaking Newsअर्जुनीछत्तीसगढ़बलौदाबाजारमनोरंजनराज्यवाइल्डलाइफ

​पुरानी यादों के आंगन में लौटे अर्जुनी स्कूल के पूर्व छात्र भोरमदेव की गोद में मनाया रजत जयंती मिलन समारोह

दोस्ती के 25 वर्ष पूर्ण होने पर 'रजत जयंती सह-मिलन कार्यक्रम' का भव्य आयोजन किया।

अर्जुनी। बलौदाबाजार विकासखंड के ग्राम पंचायत अर्जुनी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सत्र 2000-01 के पूर्व छात्र-छात्राओं ने अपनी दोस्ती के 25 वर्ष पूर्ण होने पर ‘रजत जयंती सह-मिलन कार्यक्रम’ का भव्य आयोजन किया।सोमनाथ धाम और ऐतिहासिक भोरमदेव की पावन धरा पर आयोजित इस कार्यक्रम में 35 साथियों का जत्था शामिल हुआ, जहाँ पुरानी यादें ताज़ा होने के साथ-साथ भविष्य के लिए नई प्रेरणा साझा की गई ।

25 वर्ष पुराने मित्र रजत जयंती में एकसाथ ,उत्साह का पल

सोमनाथ दर्शन से हुई यात्रा की शुरुआत
​कार्यक्रम का शुभारंभ बलौदाबाजार के पावन धाम सोमनाथ मंदिर में दर्शन के साथ हुआ। सुबह 11 बजे साथियों का जत्था रवाना होकर दोपहर 1 बजे कबीरधाम जिले के सरोदा डैम स्थित वृंदावन उद्यान पहुँचा। यहाँ माँ सरस्वती के छायाचित्र पर पूजा-अर्चना और सामूहिक वंदना के साथ मंचीय कार्यक्रम का आगाज हुआ ।अतिथियों ने बढ़ाया उत्साह

इस गरिमामयी अवसर पर बलौदाबाजार के पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी चैनू सिंह ध्रुव, कबीरधाम के सहायक संचालक चंद्राकर जी, सेवानिवृत्त व्याख्याता दुबे जी, यादव जी एवं बोड़ला बीईओ विशेष रूप से उपस्थित रहे। अतिथियों ने अर्जुनी स्कूल के साथियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि, “ऐसे आयोजन सामाजिक समरसता और मित्रता की प्रगाढ़ता के लिए मील का पत्थर हैं । हर विद्यालय के पूर्व छात्रों को अपनी जड़ों से जुड़ने के लिए ऐसे प्रेरणादायक आयोजन प्रतिवर्ष करने चाहिए। अतिथियों की ओर से सभी सदस्यों के लिए स्नेह भोज की व्यवस्था भी की गई।

संघर्ष और सफलता की भावुक दास्तां

कार्यक्रम के दौरान साथियों ने अपने पिछले 25 वर्षों के अनुभव साझा किए। कई साथी अपने जीवन के संघर्ष बताते हुए भावुक हो गए। साथियों ने अपनी सफलता-असफलता पर खुलकर बात की और छोटी-मोटी पुरानी शिकायतों को दूर कर गले मिले ।

मनोरंजन और सम्मान
​महिला साथियों के लिए छोटे-छोटे खेल आयोजित किए गए, जिसका दर्शकों ने भी भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी पूर्व छात्रों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। लोरमी नगर पालिका अधिकारी चंदन कुमार शर्मा ने दिवंगत साथी विनोद कुमार वर्मा की याद में शोक सभा आयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति

मंच का सफल संचालन दौलत कुंजाम एवं आसाराम ध्रुव ने किया। भ्रमण सह मिलन में अनिल वर्मा दुर्गेश वैष्णव धीरज ध्रुव खिलावन कौशल पाल जसवंत द्रोण द्वारका सुरेंद्र मनराखन नूतन रिपुसूदन भिंगेश्वर भारती पूनम महाजन रेखा वेदमणी मंजू वर्मा मंजू साहू,दीप्ति साहू और शम्भूनाथ सहित अन्य साथी उपस्थित रहे।

साभार : दौलत कुंजाम (फेसबुक वॉल से)

Related Articles

Back to top button