RAJGARH

वर्ष के पहले दिन मां जालपा के दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लगी

लखन गुर्जर राजगढ़ नववर्ष के शुभ अवसर पर नगर के प्राचीन एवं प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मां जालपा मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। वर्ष के पहले दिन मां जालपा के दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।

इसके साथ ही नगर के अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों बैजनाथ महादेव मंदिर तथा नगर के शिवाजी चौराहे के पास अंजनी लाल हनुमान मंदिर में भी पूरे दिन श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मंदिरों में पूजा-अर्चना, आरती और जयकारों से माहौल भक्तिमय बना रहा।

मां जालपा मंदिर में उमड़ी भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई। मंदिर परिसर व आसपास पुलिस बल तैनात रहा, वहीं यातायात एवं भीड़ नियंत्रण के लिए भी आवश्यक इंतजाम किए गए, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Related Articles

Back to top button