कार्यकर्ता ही पार्टी की असली ताकत हैं। उन्होंने सभी को साथ लेकर कार्य करने और संगठन को और अधिक मजबूत बनाने की बात कही: शर्मा
राजगढ़ (खुजनेर)।
श्री सांवलिया सेठ मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष पंकज शर्मा को भारतीय जनता पार्टी का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर बुधवार रात्रि 9 बजे श्री सांवलिया सेठ मंदिर परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम श्री सांवलिया सेठ मंदिर निर्माण समिति, नवरात्रि सप्ताह समिति एवं मंदिर के पुजारी कमल किशोर शर्मा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ।
समारोह में पंकज शर्मा का शाल ओढ़ाकर एवं फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। अपने उद्बोधन में शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की असली ताकत हैं। उन्होंने सभी को साथ लेकर कार्य करने और संगठन को और अधिक मजबूत बनाने की बात कही।
साथ ही उन्होंने मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी उपस्थितजनों को दी।
इस अवसर पर पंडित कमल किशोर शर्मा, ब्रजकिशोर गुप्ता, पुरुषोत्तम पाटीदार, अनिल गुप्ता, पी.डी. गुप्ता, नपा उपाध्यक्ष बाबूलाल, पार्षद प्रतिनिधि प्रेम नारायण राजपूत, अंतर सिंह राजपूत, संतोष विश्वकर्मा, महेंद्र शर्मा, विक्की शर्मा, प्रकाश टेलर, राहुल जायसवाल, नरेंद्र राजपूत, घीसालाल राजपूत, पप्पू राजपूत, नानकराम यादव सहित बड़ी संख्या में समिति के सदस्य एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

