उत्तर प्रदेश
रोहतास डीएम उदिता सिंह ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया

सासाराम : देर शाम रोहतास की जिलाधिकारी उदिता सिंह अचानक सदर अस्पताल में औचक निरीक्षण करने पहुंचीं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई कमियां पाई और अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों एवं अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।
डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि वर्तमान उपाधीक्षक को हटाकर नए चिकित्सक को उपाधीक्षक का प्रभार सौंपा जाए। इसके अलावा उन्होंने अस्पताल में दवा के स्टॉक का भी निरीक्षण किया। जांच के दौरान कई गड़बड़ियां सामने आईं।
उदिता सिंह ने लापरवाह कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस निरीक्षण के दौरान उनके साथ सिविल एसडीएम डॉ. नेहा कुमारी भी मौजूद थीं।




