राज्य

चुनाव को लेकर ऐक्शन मोड में आप अब बूथ करेगी मजबूत

नई दिल्ली । विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी पदयात्रा के जरिए जनता से सीधा संवाद करने के बाद अब बूथ स्तर पर संगठन मजबूत करने में जुट गई है। उसी कड़ी में 11 नवंबर से जिला पदाधिकारी सम्मेलन की शुरुआत होगी। 20 नवंबर तक चलने वाली इस बैठक में बूथ स्तर तक के पदाधिकारी शामिल होंगे। विधानसभा चुनाव में जीत दिलाने के लिए एक लाख पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी। चुनाव तैयारियों को लेकर आयोजित पत्रकारवार्ता में बुधवार को आप के प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने बताया कि हमने पहले चरण में सरकार के कामकाज को लोगों तक पहुंचाने के लिए विधानसभा स्तर पर आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया। पूरी दिल्ली में हर बूथ पर बैठकों के जरिए बूथ कमेटियों का गठन किया है। लोगों के साथ सीधा संवाद करने के लिए आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने पूरी दिल्ली में पदयात्रा कर रहे हैं। गोपाल राय ने कहा कि हमारी बूथ स्तर पर कमेटियों का गठन हो चुका है। बूथ स्तर पर बूथ अध्यक्ष और पदाधिकारी समेत अब तक 44 हजार 821 लोग तैनात किए जा चुके हैं। इसी तरह मंडल स्तर पर 10 हजार से अधिक लोगों को तैनात किया गया है। इसके अलावा अभी भी लोगों से अपील की जा रही है कि जो लोग आना चाहते हैं वह आगे आएं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के दम पर ही हम अभी तक दिल्ली में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाते रहे हैं। पहली बैठक 11 नवंबर को शाम पांच बजे किराड़ी जिले में आयोजित होगी। उसी दिन शाम को दूसरी बैठक सात बजे पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर जिले में आयोजित होगी। बैठक में जिला पदाधिकारी, बूथ स्तर, मंडल स्तर, वार्ड स्तर और विधानसभा स्तर के पदाधिकारी रहेंगे। अरविंद केजरीवाल उसे संबोधित करेंगे। आखिरी दिन 20 नवंबर को महरौली जिला और नई दिल्ली जिले में बैठक होगी।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp