राजस्‍थान

7 दिन, 552 कार्रवाई, 76 एफआईआर, 17 गिरफ्तारी के साथ ही 500 से अधिक, वाहन-उपकरण जब्त, 2 करोड़ 88 लाख से अधिक का जुर्माना राजकोष में जमा – मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्रवाई -सोमवार को जयपुर में अवैध खनिज परिवहन करते 8 वाहन जब्त

जयपुर, 5 जनवरी। अवैध खनिज गतिविधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पिछले सात दिनों में 552 से अधिक कार्रवाई में 25 एक्सक्वेटेर, जेसीबी, क्रेन सहित 512 वाहन और 2 करोड़ 88 लाख से अधिक जुर्माना राशि राजकोष में वसूली गई है। इस दौरान 76 एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही 17 व्यक्तियों की गिरफ्तारी भी हुई है।

खनि.अभियंता जयपुर श्री श्याम कापड़ी ने सोमवार को जयपुर के चाकसू में खनिज गिट्टी के दो डंपर, दौलतपुरा के पास 3 ट्रेक्टर ट्राली मेसेनरी स्टोन, सामोद के हथनोदा में मेसेनरी स्टोन की ही 3 ट्रेक्टर ट्राली जब्त कर संबंधित पुलिस थानों के सुपुर्द की है। एमई कार्यालयों में जयपुर में सर्वाधिक 65 से अधिक, भीलवाड़ा में 61, अजमेर में 36, पाली में 32, ब्यावर में 28, उदयपुर और टोंक में 23-23 कार्रवाई की गई है। अभियान में सम्मिलित सभी जिलों में कार्रवाई जारी है।

प्रमुख सचिव माइंस श्री टी. रविकान्त ने सोमवार को सचिवालय में अभियान प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से फील्ड में और अधिक सक्रिय होकर कार्रवाई के निर्देश दिए।

अभियान में कार्रवाई के दौरान अधीक्षण खनि अभियंता जयपुर श्री एनएस शक्तावत की टीम में जयपुर एमई श्री श्याम कापड़ी ने सर्वाधिक 65 कार्रवाई करते हुए 8 एफआईआर दर्ज कराई है। जयपुर टीम द्वारा 2 एक्सक्वेटर और 68 वाहन जब्त किये हैं। जयपुर में अवैध कार्रवाई के दौरान 50 लाख रु. से अधिक की वसूली कर राजकोष में जमा कराये हैं। एमई अलवर श्री मनोज कुमार ने 34 कार्रवाई कर 2 एक्सक्वेटर, 21 वाहन जब्त करने के साथ ही 14 एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही 10 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। कोटपुतली बहरोड़ में भी कार्रवाइयां की गई है। टोंक में सर्वाधिक 17 एफआईआर दर्ज कराई गई है।

भीलवाड़ा एसएमई श्री ओपी काबरा के मार्गदर्शन में भीलवाड़ा खनि अभियंता श्री महेश शर्मा ने 61 कार्रवाई करते हुए 3 एक्सक्वेटर व 63 वाहन जब्त किये जा चुके हैं। 26 लाख रुपए के जुर्माने की वसूली के साथ ही 339 टन खनिज जब्त किया गया है। जोन के अन्य स्थानों पर भी कार्रवाई जारी है।
एसएमई जोधपुर श्री देवेन्द्र गौड़ के मार्गदर्शन में पाली सोजत एमई श्री विनित कुमार ने32 कार्रवाई करते हुए 3 एक्सक्वेटर और 27 वाहन जब्त किये हैं।

अजमेर एसएमई श्री जय गुरुबख्सानी के मार्गदर्शन में अजमेर एमई श्री कुमावत ने 34 कार्रवाई कर 29 वाहन जब्त किये हैं। नागौर एमई श्री जय गोदारा द्वारा 17 कार्रवाई की गई है।
भरतपुर एमई श्री केसी गोयल ने 12 कार्रवाई करते हुए 10949 टन खनिज की जब्ती की है। अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ सभी चिन्हित जिलों में कार्रवाई जारी है। मुख्यालय स्तर पर अतिरिक्त निदेशक डॉ. धर्मेन्द्र लोहार द्वारा समन्वय किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button