Breaking News

संत निरंकारी मण्डल की ब्रांच लालमाटी में 13 वें रक्तदान शिविर का आयोजन

जबलपुर, 16 दिसंबर 2025, दिन मंगलवार को सतगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज जी की असीम कृपा से संत निरंकारी मण्डल की शाखा लालमाटी में 13 वें रक्तदान शिविर का आयोजन प्रात: 11 बजे से 02 बजे तक रहा l

शिविर का उद्घाटन परम आदरणीय पुरातन भक्त हरिसिंह जी के कर कमलों से किया गया आपजी का स्वागत लालमाटी शाखा के मुखी संजय मंगलानी जी ने निरंकारी परम्परा के अनुसार दुपट्टा पहिनाकर किया l

शिविर में श्रद्धालु बहिन-भाईयों ने बड़े ही उत्साह से रक्तदान कर सतगुरू बाबा हरदेवसिंह जी के ब्रम्ह वाक्य “ रक्त नाड़ियों में बहेनकीनालियों में” को चरितार्थ करते हुए मानवता के हितार्थ रक्तदान किया l

लालमाटी के इस13 वें रक्तदान शिविर में 63 यूनिट संग्रह हुआ जिसका ग्राफ प्रति वर्ष बढ़ता ही जा रहा, इस शिविर में 22 बहिनों ने व 41 भाईयों ने रक्तदान किया l

रक्त का संग्रहण जबलपुर के विक्टोरिया अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा उचित जांच के उपरान्त किया गया l

शाखा लालमाटी के सभी सेवादार भाई-बहिनों का विशेष योगदान रहा l

Related Articles

Back to top button