निशातपुरा रेलवे स्टेशन से सीमेंट गोदाम शिफ्ट होना आवश्यक निशातपुरा स्टेशन भोपाल वासियों के लिए नई सौगात-निलेश श्रीवास्तव

भोपाल l निशातपुरा रेलवे स्टेशन अपने अंतिम चरण में है और कभी भी इसका लोकार्पण किया जा सकता है ऐसे में यह जानना आवश्यक है कि वहां नजदीक में रेलवे स्टेशन क्रमांक एक पर सीमेंट गोदाम है जो कि रेल्वे स्टेशन की पूर्णता एवं लोकार्पण में देरी का कारण बन रहा है। रेल्वे उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य श्री निलेश कुमार श्रीवास्तव ने रेल्वे स्टेशन का दौरा किया। जिसमें उन्होंने बताया कि यह सीमेंट गोदाम होने से यहां पर यात्रियों को बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। धूल कण और सीमेंट कण भारी मात्रा में होने से यात्रियों को धूल एवं स्वास्थ्य संबंधित अति गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और रेलवे स्टेशन के पास ऐसे बड़े गोदाम नहीं होना चाहिए। आगे श्री श्रीवास्तव ने कहा कि हम इसको लेकर एक पत्र माननीय रेल मंत्री, रेल्वे बोर्ड,महाप्रबंधक जबलपुर व मंडल रेल प्रबंधक भोपाल मण्डल को भी इसकी सूचना देंगे। श्रीवास्तव ने आगे बताया है कि निशातपुरा रेलवे स्टेशन आधुनिक रेल प्रणाली का एक सौंदर्य स्वरूप रखेगा इसमें प्रासंगिक व्यवस्था देखने को मिल रही है l हम भारत सरकार एवं माननीय रेल मंत्री जी का हृदय से धन्यवाद करते हैं कि वह हमें ऐसी सुविधापूर्ण सौगात भोपाल वासियों को देने जा रहे हैं।


