Breaking News

सरस्वती विद्या मंदिर राजगढ़ विद्यालय के छात्रों का क्षेत्र स्तरीय कराते प्रतियोगिता के लिए हुए रवाना

, राजगढ़ विद्यालय के लिए यह अत्यंत गर्व का विषय है कि इसके प्रतिभाशाली छात्रों का चयन क्षेत्रस्तरीय कराते प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता विदिशा में दिनांक 28 से 30 अगस्त तक आयोजित की गई है

इन छात्रों ने प्रांत स्तरीय कराते प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र स्तर पर अपनी जगह बनाई है। चयनित छात्रों में कुल 26 छात्र-छात्राएँ शामिल हैं, जिन्होंने अपनी लगन, मेहनत और अनुशासन से यह उपलब्धि हासिल की।

विद्यालय के खेल प्रशिक्षक अंकित विश्वकर्मा जी ने बताया कि सभी खिलाड़ियों ने निरंतर अभ्यास और समर्पण के बल पर यह मुकाम प्राप्त किया है।

प्राचार्य जी सोलंकी ने सभी चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा, “हमारे छात्रों की यह उपलब्धि हम सभी के लिए गर्व का विषय है। हमें पूर्ण विश्वास है कि वे क्षेत्र स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन करेंगे।”

छात्रों की इस सफलता से अभिभावकों, शिक्षकों एवं पूरे विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है।

🥋 विद्यालय की ओर से सभी खिलाड़ियों को कराते प्रतियोगिता के लिए ढेरों शुभकामनाएं और उज्ज्वल भविष्य की कामना!

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp